जो फायदे से रखा 'साहब'
वो रिश्ता क्या,वो तो मतलब हुआ-
वो कहती है मुझसे...
अब मोहब्बत नहीं तुमसे...
मतलब निकल गया उनका...
शायद, अब कोई जरूरत नहीं हमसे...
-
जहां इश्क़ सिर्फ इश्क़ हो, इश्क़ की कोई किस्म ना हो।
ए खुदा कोई ऐसा जहान बता जहां इश्क़ का मतलब सिर्फ इश्क़ हो, जिस्म ना हो।।-
मतलब खत्म हुआ ही था
कि उन्होंने मुंह मोड़ लिया
अब हमने जीना सीख लिया
तो उनका मतलब फिर से लौट आया!!-
Agar matlab khatam ho jaaye to log bolna to door dekhna bhi chor dete hain.
-
कोई नहीं किसी का याहा।
सभी को मतलब की लगी बीमारी है।
स्वार्थ से चल रही है दुनिया।
याहा तो बस मतलब की रिस्तेदारी है।
-
╔════════════════════════╗
मोहब्बत महज़ रिया-कारी, सबने इक ही सबब से देखा,
जिसने भी निग़ाह की मेरी तरफ़ सिर्फ़ मतलब से देखा।।
╚════════════════════════╝-
आज की दुनिया में प्यार, मोहब्बत और रिश्तों से ऊपर कोई चीज है तो वो है व्यक्ति का घमंड और मतलब ...घमंडी व्यक्ति कभी किसी के आगे नहीं झुकेगा क्योंकि उससे उसका घमंड कम हो जाएगा और मतलबी व्यक्ति अपना मतलब पूरा करने के लिए किसी के भी सामने झुक जाएगा और मतलब पूरा हो जाने पर वो हर रिश्ते को तोड़ने में जरा देर न करेगा अब इन दोनों का ही दौर चल रहा है इस दुनिया में...
-