favorite is not always favourable.
-
राहुल निर्मोही "राह"
(राहुल निर्मोही 'राह')
3.2k Followers 0 Following
मैं बस मोहब्बत फैला रहा हूं ❤️
Garhwali♥️(kotdwara Uttarakhand)
Garhwali♥️(kotdwara Uttarakhand)
Joined 6 August 2019
23 MAR 2022 AT 8:49
जान अगर वतन पर वारी रहेगी।
जिंदगी मौत के बाद भी जारी रहेगी।।-
12 JAN 2020 AT 15:37
देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और खाया तूने कुछ नहीं ना मां?
देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और सोई तू नहीं ना मां?
देख मां आज झूठ मत बोलना।
पंखे की हवा में रहना सिर्फ मेरे लिए मना था!
और सारी रात गर्मी तूने सही ना मां?-
28 DEC 2019 AT 7:32
वो मुझसे बिछड़कर रोया ही नहीं।
और रोये भी क्यूं जब उसने कुछ खोया ही नहीं।-
26 OCT 2021 AT 18:32
किसी से सच्चा इश्क़ हो तो फिर किसी गैर का चेहरा देखना और किसी गैर को अपना चेहरा दिखाना पाप है।
-
17 OCT 2021 AT 18:19
इश्क़ में शिर्क,और मोहब्बत में बेवफ़ाई की कोई माफ़ी नहीं।।
-
28 SEP 2021 AT 21:06
क्या ये कुछ अलग नहीं हो रहा है?
जो मैं सोच रहा हूं वही हो रहा है।।-
23 SEP 2021 AT 18:35
तुझे देखकर खुशी नहीं हुई सो मुस्कुरा दिया।
तुझे देखकर खुशी होती तो रो नहीं देता मैं।।-