राहुल निर्मोही "राह"   (राहुल निर्मोही 'राह')
3.2k Followers 0 Following

मैं बस मोहब्बत फैला रहा हूं ❤️
Garhwali♥️(kotdwara Uttarakhand)
Joined 6 August 2019


मैं बस मोहब्बत फैला रहा हूं ❤️
Garhwali♥️(kotdwara Uttarakhand)
Joined 6 August 2019

favorite is not always favourable.

-



जान अगर वतन पर वारी रहेगी।
जिंदगी मौत के बाद भी जारी रहेगी।।

-



देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और खाया तूने कुछ नहीं ना मां?

देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और सोई तू नहीं ना मां?

देख मां आज झूठ मत बोलना।
पंखे की हवा में रहना सिर्फ मेरे लिए मना था!
और सारी रात गर्मी तूने सही ना मां?

-



वो मुझसे बिछड़कर रोया ही नहीं।
और रोये भी क्यूं जब उसने कुछ खोया ही नहीं।

-



किसी से सच्चा इश्क़ हो तो फिर किसी गैर का चेहरा देखना और किसी गैर को अपना चेहरा दिखाना पाप है।

-



इश्क़ में शिर्क,और मोहब्बत में बेवफ़ाई की कोई माफ़ी नहीं।।

-



Life is Limited🤏
Live it unlimited✌️

-



मुझे याद है मुंह जबानी।
एक शाम की कहानी।।

-



क्या ये कुछ अलग नहीं हो रहा है?
जो मैं सोच रहा हूं वही हो रहा है।।

-



तुझे देखकर खुशी नहीं हुई सो मुस्कुरा दिया।
तुझे देखकर खुशी होती तो रो नहीं देता मैं।।

-


Fetching राहुल निर्मोही "राह" Quotes