QUOTES ON #MAHILA

#mahila quotes

Trending | Latest
15 APR 2019 AT 10:18

महिलाओं के गर्भ पर...
हमारी मनमानी कब तक...??

नवजात बेटियों के जिंदगानी...
से छेड़खानी कब तक...??

यूंँ तो नारियां पूजी...
जाती है हमारे देश में...

ऐसे इस देश में अब...
भ्रूण हत्या कब तक...??
भ्रूण हत्या कब तक...??

-



मंदिरों में नहीं,
जा सकती !

इन मान्यताओं का,
मैं खंडन नहीं करती !

🙄

पर सह के पीड़ा,
माहवारी छिपाऊँ !

ये बात मुझे थोड़ी,
सी अखरती आती है !!

-


18 MAY 2019 AT 16:23

प्रायः मै हर रोज सांसरिक गलियों में
घुघरूँ पग में बाँधकर
नृत्य बार बार करता हूँ
मैं जादूगर हूँ छोटी सोच का
पर बड़ा जादू हर बार करता हूँ।।

हाँलाकि मैं एक स्त्री के गर्भ में हूँ पला
पर उसी मंदाकिनी पर छींटा कसी बार बार करता हूँ
क्या हुआ मैं सारथी हूँ उसी की प्रकृति का
पर उसी का संहार हर बार करता हूँ।।

मैं पैदाइशी मर्द हूँ
क्यूकि ये बात मेरा " मन जानता हैं "।

-


9 AUG 2020 AT 21:02

जब कोई महिला आपका ध्यान चाहती है,
तो वह अपनी मुस्कान का उपयोग करती है।
जब वह आपका बटुआ चाहती है,
तो वह अपने आकर्षण का उपयोग करती है।
जब वह आपका दिल चाहता है,
तो वह अपने स्पर्श का उपयोग करती है।
वह अपकी आत्मा चाहती है,तो वह चुंबन उपयोग करती है...

-


14 APR 2021 AT 21:57

भारतीय स्त्रियों को सबसे पहले भगवान को नहीं
भीमराव रामजी आंबेडकर को पूजना चाहिए l

जिन्होंने उनके मान-सम्मान उनके हक के लिए अधिकार बनाएं l

समाज और देश में अपनी छवि स्थापित करने के लिए शिक्षा के अधिकार बनाएं l

पुरुषों के बराबर सम्मान हुआ हक के लिए समान अधिकार बनाएं l

-



हर जगह हर अवधे पर,
महिलाओं का अपमान करते है !


😕

ये प्रिय भक्त आपके माता,
आते ही नवरात्रि में,


😕

आपके पूजन और अपनी भक्ति पर,
अभिमान कैसे कर लेते है !!

-


17 JUN 2020 AT 17:34

जो पुरुष महिलाओं को बेवकूफ,गवार और अक़्ल का ताना देते रहते हैं उम्र भर, वही पुरुष उसी महिला के थोड़ी सी अदाओ पर अपना अक़्ल और पुरुषत्व खो बैठते हैं।

-


12 JAN 2021 AT 22:55

जो लोग ये कहते हैं कि
लड़कियां पढ़ लिखकर क्या करेंगी ।
उन्हें अपनी औरतों के ऑपरेशन के वक़्त
लेडी डॉक्टर ढूंढने के कोई हक नहीं ।
बेटियां भी भविष्य हैं...

-


6 MAY 2019 AT 11:15

ना हैवान होती हैं ना बेईमानी होती हैं
स्त्री तो सिर्फ दयावान होती हैं !

YQ के पटल पर मुझे स्नेह , प्रेरित और मार्गदर्शन करने वाली समस्त महिला शक्ति को समर्पित

-


5 AUG 2021 AT 18:44

भारत में महिलाओं की जित्ती जनसंख्या है
उससे ज़्यादा तो फेसबुकिया पर हैं
ई मरद ना सुधरी हैं
😂

-