वो लम्हा और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा,
जब वो मुझे उसके हाथ से अंगूठी पहनायगा..!!
💍 💍 💍
-
Haste huye rahe aap
Aap ke es hasi me hi meri
Zindagi hy
Q ki Aap hi meri 'Ashiq'❤️ hy
Aap ke siva zindagi adhura hy.!!
-
True love comes quietly, without banners or flashing lights. If you hear bells, get your ears checked.
-
கணையாழி கண்டேன்
அதை அணியும்
அந்த கைதேர்ந்த
கைவிரல் அழகை
காண்பேனா🤔🤔-
एक तुझे दिया एक मेरे उँगली में आज भी पड़ी है !
ये अँगूठी नहीं मेरे विश्वास की आख़री कड़ी है !!
तुने पिछले ही साल उतार दिया पर ये ...
अभी तक मेरे पास वैसे ही पड़ी है!
तो लो आज उतार दिया ...
उस झूठी आस रूपी अँगूठी को,
जिसने मुझे तुझसे बांध रखा था !
अब ये आख़री रस्म अदायगी भी हो ही गई,
जिसमें तेरे होने का मैंने इक भरम पाल रखा था !!-
कैसे पहनायें दिल के साँसों की अंगूठी,
जब सजनी अपने सजना से हो रूठी...!!-
आओ इक मुलाकात करें,
रूठे ही सही, पलभर की हम बात करें,,
जुदा ही है ग़र मंजिले हमारी, मोड़ों पर ही सही हम बात करें,
पलभर की इस जिन्दगी में, दिल मे ही सही हम साथ रहें,,
आओ इक मुलाकात करें,
अतीत को रोशन कर,कुछ पल हम बात करें,,
-