Meenakshi Panwar   (Meenakshi Panwar)
16 Followers · 5 Following

15 MAR 2024 AT 23:30

इक हमसफर नसीबों वाला,मेरे भी हिस्से आया है,
जिसे माँगा नहीं रब से, उसे माथे पर सिंदूर से सजाया है,,

-


5 MAR 2024 AT 21:24

ये आँखे आईना है मेरा,
मैं हर लफ्ज़ इनमें छुपाये रखती हूँ,,

-


29 JAN 2024 AT 22:12

ये जिंदगी है ,जीने का सलीका सिखा रही है,
वक़्त को तेजी से बहाकर, जाने का रस्ता दिखा रही है,,



-


16 JAN 2024 AT 23:40

व्यवहार , शिक्षा का स्तर बताता है,
अलमारी में रखी डिग्रियाँ नहीं।


-


12 SEP 2023 AT 22:53

खूबसूरत हूँ मैं इक सपने की तरह,
आँखों के खुलते ही ओझल हूँ,
वो फिर भी आँखों को मूँद लिया करता है,
अक्सर सपनों में ही दीदार किया करता है।

-


15 JUL 2023 AT 16:20

मुझे जान ने की चाहत रखते हो,
तो मिलने चले आना,
दीदार छुपकर करने वालों को,
चाँद पर दाग ही नजर आता है।

-


14 JUL 2023 AT 16:29

जिंदगी खुशनुमा है संग तुम्हारे ,
फ़र्क तो बस इतना है,
ये कलम किस्से टूटे हुये दिल पे लिखा करती है।

-


14 JUL 2023 AT 16:24

मेरी जिंदगी में आने की चाहत तुम्हारी थी,
और जाने का फैसला भी तुम्हारा,,
बता ए खुदा किस तराजू में तोलूँ इस इश्क़ को।

-


14 JUL 2023 AT 15:07

तुम्हें लिखती रहूँगी, यूँही ताउम्र कागजों पर,
मक़सद तुम्हें पा लेना नहीं, यादें सँजोना है।

-


13 JUL 2023 AT 23:54

तुम ख्वाबों में आए कल, बेहिसाब बातों को लेकर।

-


Fetching Meenakshi Panwar Quotes