दगा करने वाले क्या जाने उनसे मोहब्बत
करने की हमने क्या कीमत चुकाई है
❣️❣️❣️-
⚔क्षत्राणी⚔
🚩जय माँ भवानी🚩
Follow me on instagram pallavi.writes
दगा करने वाले क्या जाने उनसे मोहब्बत
करने की हमने क्या कीमत चुकाई है
❣️❣️❣️-
बड़ी सदाक़त से वो झूठ बोलते हैं
उनकी इस अदा से भी हमें प्यार हैं
❣️❣️❣️-
रातों दुआ मांगी उसके लिए जो
कभी हमारा होना ही नहीं चाहता था
❣️❣️❣️-
तेरे लबों पर मेरा नाम नहीं है तो क्या हुआ
मेरे दिल में तेरी सूरत हमेशा बरकरार रहेगी
❣️❣️❣️-
हमसफ़र साथ निभाने वाला होना चाहिए
सफ़र ख़ुद ब ख़ुद ख़ूबसूरत हो जाता हैं-
अब डर नहीं लगता कुछ भी खोने से
क्योंकि
जिसको पाने के लिए जिते थे,
उसे गवा कर बैठे हैं-