….the whole world is like a liars’ Club …
… and men are still unemployed 😏🔪.-
घर की संवृद्धि हेतु, महिलाओं ने निरामिष भोजन को अंगीकार किया ।
पुरुषों ने आमिष भोजन के लिए प्रायः घर के बाहर रुख़ किया…
और फिर एक की आसक्ति ने भी दूसरे की आसक्ति को आकर्षित किया ॥-
मैने एक “सुन्दर स्त्री” के माथे पर पड़ी सिलवटों और
एक “मेहतर” के माथे पर पड़ी सिलवटों में ज़्यादा भेद नहीं पाया ।
दोनों ही सिलवटें
किसी और की गन्दगी और उसकी मजबूरी का प्रमाण हैं ॥-
“ये पेड़ों के पत्ते अब जो झड़ से गये हैं…
सच में बहुत खूबसूरत लगते हैं॥”
-
“किताबें रूठी हुई हैं हमसे ।
शिक़ायत है कि …
अरसे बाद हमारी मुलाक़ात हुई ॥”
-
ख़ुश हो लो
आज तुमने फ़िर से मेरा एक दिन बर्बाद किया,
शुक्र है ये रात संभल गई है।
यादें बदलें ना बदलें पर ज़िंदगी …
बहुत …,,बहुत बदल गई है॥-
भय अच्छा,
अज्ञानता अच्छी,
कमज़ोरी का एहसास अच्छा,
दुःख अच्छा, रोना अच्छा….
और अगर आप इन सारी चीजों के प्रति जागरूक हैं
तो वो सर्वोपरि ।
जीवन को उसकी व्यापकता में जियें….
रोज़ जियें…
जागरूक बनें…
ख़ुश रहें-
दो अक्श मेरे ....ख़ुद ही लड़ पड़े ...
जब मेरे अतीत के अक्श ने आज के अक्श को
पहचानने से इंकार कर दिया l
और एक “मैं” हूँ कि .....
इन दोनों ही के वजूद पर मुस्कराई
और आगे बढ़ गई ll
-