लॉक डाऊन में लंगर लगाया किसीने ना सराहा
किसानों को खाना खिलाया तो इवेंट बताते हैं
कल जब मज़दूर सड़कों पर था इन्होंने अन्नदान किया
आज वही किसान सड़कों पर है तो उपहास उड़ाते हैं
शॉर्ट टर्म मेमरी एक इंसान की देखी थी मैंने फ़िल्म में
यहां तो सभी शॉर्ट टर्म मेमरी के शिकार नज़र आते हैं-
दुआवां चाहिदी ने इक तेरा प्यार
वाहेगुरू दे दरबार उत्ते सेवा दी दरकार
लंगर दियां रोटियां ते बेबे दा दुलार
जपदां ही रहवां मैं बस सतनाम इक ओनकार 🙏-
ਅੱਜ ਲੰਗਰ ਭੁੱਖਿਆਂ ਲੲੀ ਨਹੀਂ ਸਗੋਂ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਭੁੱਖ ਕਦੇ ਮਿਟਦੀ ਨਹੀਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਲੲੀ ਹੀ ਚਲਾਏ ਜਾਂਦੇ ਨੇ ।
-
या साबिर पाक़
लुटा कर लंगर खुद फ़ाक़ा करते रहे
करके किनारा दुनिया से दुनिया क़रीब रखते हैं
لٹا کر لنگر خود فاقہ کرتے رہے
کرکے کنارا دنیا سے دنیا قریب رکھتے ہیں
-
मुझसे रास्ते में किसी ने पूछा
"भाई यहाँ कोई गुरुद्वारा है"
मैंने पूछा क्यूँ?
जवाब मिला भूखा हुँ भाई
और वहाँ कोई धर्म भी नही पूछता...!-
मै मंदिर में बँटता प्रसाद हूँ,
तुम गुरुद्वारे की लंगर प्रिये
मै किस्मत वालों को मिल पाता हूँ
हर कोई आ जाता तुम्हारे लिए ।
- सौRभ-
हफ्ते भर बटर चिकन खाने वाले
इतवार को लंगर में हाथ साफ कर लेते है।-
" धन गुरु नानक "
सुना है बाबे नानक ने जो लंगर लगाया था
उसमे आज कल सांसें भी बांट रहे हैं।।-
Today's Quote on "Langar"
"535 Years old Tradition
Without any hindrance
All community eat meal
Together without knowing
Thier status, caste and
Other nonsense"-
Jahan ke langar se puri rajdhani ke log apna pet paalte hai,
Samaye na hone par bhi,log jahan sewa krna apna imaan mante hai,
Mitti ki khusboo aakar jahan dil choo jati hai,
Amritsar kehte hai use,jahan hindustan pakistan apas me hath milati hai.....-