तेरा ख़याल भी अक्टूबर की बारिश सा है
ना आये तो ख़ुश्क-ए-ज़मीं
आये तो, क़यामत-ए-सैराब सा है!-
शायरी को भी क्या पता था...
यूँ आबाद हो जाएगी!
उनके हाथों से सींची जाएगी...
तो गुलज़ार हो जाएगी!-
आज रात बड़ी घनेरी रही...
सुरज और चाँद दोनों ही वक़्त से पहले डूब गए..
ऐ खुदा, थोड़ा कहर कम बरसा...
ऐसा न हो तिनके का सहारा भी डूब जाए!-
मिल बैठे जो शाम
कैसे गुजरी, याद नहीं ।
कुछ आहिस्ता आहिस्ता जाम
ऐसे चढ़ी, याद नहीं।
बस एहसासे-समां, बातें
वैसे भी याद नहीं।
तेरी यादें थी मुअसर, तेरा मौजूद होना
जैसे कुछ याद नहीं!-
श्याम खुली एक किताब की तरह,
लहरा रही थी
बे-रुख पन्नों की आड़ में...
थम गयी पर उन्ही पन्नों पे आके
छोड़ गयी थी
गुलाबी ख़यालों की पत्ती मैं जहाँ
हलकी सुर्खी मुरझा गयी दायरा-ए- उफ़ुक़ में वहाँ
यादों की सूखी खुश्बू तले,
श्याम वो फिर सिमट गयी!-
आधी सी रात में, जैसे कोई दस्तक दे रहा था ज़हन में
पहलु मोड़ के सोचा, कोई ख्वाब होगा!
पर ख्वाबों को तो है, नींदो से वास्ते...
कोन नींदे चुरा रहा है, सरगोशियां कर कर के?!
गौर करने पर पता चला, एक उलझा सा ख्याल था
भटक रहा था, अंजाम पाने की हिर्स में...
उसे शायद ये यकीन था, गर सताएगा मुझे
तो मुकम्मल कर दूंगी उसे!
पर कोई समझाए उस नादान को...
के उसका वजूद ही है उसके अधूरेपन से!
वो मुकम्मल हो गया तो फना हो जायेगा ज़हन से!-
One wonders...
Is it the yonder mile
that makes a heart grow fonder?
One wonders...
Is it the prize unattainable
that makes one pine so?
One wonders...
When love is supposed to set you free,
why does it shackle so?
One wonders...
Why some questions,
so plain and blank, still have no answers?!-
I have wondered about infinite love
the one that Rumi speaks about...
Until today when my boy took ill!
He lay his head on my lap and fell asleep.
For a while there, I did not move
But broke that vow to caress his brow
He twitched and smiled like an angel with closed eyes.
That moment felt like a blissed eternity...
Just like it had, decades ago,
When I was sick and my mom
sang lullabies of forgotten times!
And there the mystery unravelled itself...
'Tis this river of love
That had flowed
From her song to my touch
And will chart its course
Through his eyes someday-
Filling up the ocean of
The blissed eternal moment!-
An unborn emotion...
The image of eternity?!
A timeless moment...
Or just a view from my window?-
मयखानों के आईनों का हुनर भी क्या खूब है..
आदमी को अपने ज़मीर के वाकिफ़ करा देता है!-