तुम एक लम्बी साथ
लेकर आना
बड़ी अर्जीयाँ सुनानी हैं,
तुम्हें बाँहो में भरकर
कुछ हमारी ही
दास्तान गुनगुना़नी हैं l l-
कभी कभी सोचती हूँ जो दिल में है वो सारे राज़ खोल दूँ
तो फिर दूसरे ही पल तुझे खोने के डर से यह लगता है कि
बस तुझे यूँ ही सपना बनाकर अपनी पलकों तले समेट लूँ
तो फिर कभी टूट न जाए यह हसीन ख्वाब़ मेरा तो लगता है कि
उन ख्वाब़ो को आँखों में भरे मैं उम्र भर के लिए एक लंबी नींद सो लूँ-
गर दो पल हो, मगर तेरे संग हो मेरी ये जिंदगी,
सब कुछ तुम्ही से, तुम्ही से है खूबसूरत जिंदगी।।-
Tujhe paa leti to
Kissa whi khtam ho jata
Maine to tumhe khoya hai
Matlab kahaani lambi chlegi
Bhot lambi...-
अनजान बने रहने से राहें आसान हो जाती हैं,
जानी पहचानी राहें अक्सर मंज़िल से लम्बी होती हैं।-
अरे सुनो ! यह ज़िंदगी इतनी छोटी क्यों है ?
क्योंकि तुम्हें इसे जीना नहीं आता !-
Take a long breathe in
and
breathe out slowly
😎😎😎😎😎😎
And always think positive.......
Be happy
😄🤗🤗🤗-
लिखने को तो, दिल करता है...
अपनी पूरी जिंदगी ही बयां कर दूं।
पर अभी भी बहुत से पन्ने हैं जो खाली हैं...
मन है कुछ उलझा हुआ-सा, थोड़ी बे-ख़याली है;
लिखना जरुर है, मुझे इक दिन...
पूरी दास्तां-ए-जिंदगी को अपनी।
कुछ और पल लेकर इन खाली पन्नों,
और खुद को भी ज़रा सयां कर दूं...
अगर जो तुम कहो तो, अपनी
पूरी ज़िन्दगी बयां कर दूँ!!-
फिर आह भरी मैंने और लम्बी सांस ली
इक वक्त के बाद यादें भी थक जाती है ना-