धारा लेखन   (Kumar Santosh 🌹)
1.9k Followers · 21 Following

read more
Joined 19 June 2020


read more
Joined 19 June 2020

जादू उस पल का अब याद उसे दोबारा' कर रहा हूंँ🌹
छूटा है साथ उसका जब से, बस गुज़ारा कर रहा हूंँ🌹

न दिन को उजाला' होगा, न रातें रोशन होगी" मेरी🌹
दर्द-ए-लम्हों में यूंँ बुझी शमां को सितारा कर रहा हूंँ🌹

किस-किस अज़िय्यत से गुज़रा हूंँ आजकल सन्तोष🌹
हो जाए ख़बर उसको बस थोड़ा इशारा कर रहा हूंँ🌹

जादू उस पल का अब याद उसे दोबारा' कर रहा हूंँ🌹
छूटा है साथ उसका जब से, बस गुज़ारा कर रहा हूंँ🌹

-



मेरी बहना रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

-



ज़रूर थोड़ा ख़फ़ा है तूं, मुझसे मिलने को मगर बेकरार तो है🌹
रूमूज़-ए-इज़हार कर या ना कर, मुझसे बे इंतहा प्यार तो है🌹

-



बहुत टूटा बहुत बिखरा "मंज़िल की चाहत ने उठना सिखाया🌹
के मंज़र हवाओं का आसान था कहां बस गिराया ही गिराया🌹

उम्मीद थी बड़ी के थाम ले हाथ मेरा कोई बिगड़ते हालातों में🌹
के फ़िर वो लौट के "महबूब" मेरा, वो मेरा जान-ए-मन आया🌹

बहुत टूटा बहुत बिखरा "मंज़िल की चाहत ने उठना सिखाया🌹
के मंज़र हवाओं का आसान था कहां बस गिराया ही गिराया🌹

-



के अबस ही जुदाई की फ़िक्र में तेरी ये आँखें भीग जाती है🌹
मत भूल के तेरी करीबियों से ही, मेरी ज़िंदगी मुस्कुराती है🌹

-



के हम है विश्व "चैंपियन, ये हिंदुस्तान है🌹
दूर रहो तुम, ये हमारी आन बान शान है🌹

Congratulations India 🏏🏏🏏🏏

-



🌹 🌹
कभी जुदाई सताती है कभी तूंँ रुलाती है🌹
के यादों के समंदर में आँखें भीग जाती है🌹

मैं हर लम्हा तुझमें ही खोया रहता हूंँ 🌹
अफसोस है के तूंँ भूल जाती हैं 🌹

-



हर लम्हा मसरूफ़ तुझमें, मेरे ख़्वाबों में तूंँ मुस्कुराती है🌹
तूंँ सामने रहे हरदम मेरे, मेरी सांँसे तुझे ही गुनगुनाती है🌹

-



वो तो बड़ा मशगूल था ख़ुद के उसूलों में ख़ुद के गुमान में🌹
के छोड़ कर सब फिर करेगा क्या, अकेला इस जहान में🌹

थाम ले दर्द-ए-ग़म' के आलम में हाथ, वो साथ ना दिया🌹
कौन करेगा फिर रौशन शमां तेरी वीरानियों के मकान में🌹

वो तो बड़ा मशगूल था ख़ुद के उसूलों में ख़ुद के गुमान में🌹
के छोड़ कर सब फिर करेगा क्या, अकेला इस जहान में🌹

-



भुला फ़साना कोई अफसोस के अब भी लबों पर ना आ पाया🌹
ना वो समझ पाया मुझे ना मैं दिल का सूरत ए हाल सुना पाया🌹

अरमानों को कर के दफ़न सीने में ये किस राह पर निकल गया🌹
ना रौशन हुई कायनात मेरी ना अंधेरों में चराग़ों को जला पाया🌹

मेरे मासूम मिज़ाज की कदर थी ही नहीं किसी को मेरे दोस्त🌹
ना ख़त्म हुई सांँसे तकलीफ़ में, ना दर्द ए ग़मों को भुला पाया🌹

भुला फ़साना कोई अफसोस के अब भी लबों पर ना आ पाया🌹
ना वो समझ पाया मुझे ना मैं दिल का सूरत ए हाल सुना पाया🌹

-


Fetching धारा लेखन Quotes