लक्ष्य
--------
संघर्ष वह अभ्यास हो,
नित नया प्रयास हो।
लक्ष्य जो अपने पास हो,
तो फिर क्यों मन उदास हो?
एकाग्र चित्त बोध से,
अनुभवों के शोध से
विचारों की चिंगारियाँ उठी
देखते ही देखते व्यवहार में बदल गई।
मिश्रण हवा का पाकर वह,
जुगनू बन चमक उठी।
वक्त बदलेगा,
सुबह से दोपहर ,रात ,फिर नई सुबह -
नित प्रतिदिन
यही वक्त का दौर।
यही जीवन का ठौर।।
- संकल्प अनुसंधान योगपथ-
वक्त है गुजर जाएगा
इंसान है संभल जाएगा,
कल फिर तू....
एक कप चाय के साथ उस टेबल पर बैठ जाएगा
दोहराएगा तू फिर उन्हीं किताबों को,
तेरा लक्ष्य एक बार फिर तुझे नजर आएगा।।
देख नाकामयाबी तू अपनी
एक बार फिर तैयार हो जाएगा,
कल फिर तू....
अपनी एक नई पहचान बनाएगा।।-
रोको ना टोको ना इन परिंदों को,
जिद्दी है उड़ ही जाएंगे
एक बार जो उड़ गए,
फिर लौट कर वापस नहीं आएंगे,,-
ताउम्र खेलती रही 'शरासन' के धागे से मैं...
कोई 'शर' ही ना मिला, निशाना लगाने को...-
शायद मेरी कोशिश कामयाब होगी जब मेरी ज़िद्द आग होगी l
भागना तो कभी नहि चाहती मोहब्बत के पीछे जनाब l
क्या करु सपना ही इतना बड़ा जो हैं
अगर मोहब्बत के पीछे पड़ी तो ज़िन्दगी तबाह हो जायेगी l
मेरी लड़ाई तो खुद से है सरकार दुनिया को तो सिर्फ अपनी कामयाबी दिखाना चाहती हु l
मुझे अगर किसी से मोहब्बत है तो वो है UPSC.....
बेखयाली मे भी सिर्फ UPSC का खयाल आये मुझे l
उसी सपने को पूरा करने के लिये दिल ज़िद्दी बनाना चाहती हूँ जनाब l
इसलिए आज खूद से एक वादा करती हूँ खूद का नाम रोशन करने का इरादा करती हूँ।
बस अपने नाम को KEERTHI DSK से KEERTHI IAS करना चाहती हूँ।-
पाना है ग़र कुछ जीवन में लक्ष्य तू अपना बना
उस लक्ष्य को हासिल करने एक सपना बना।
नाम तुझको करना है ठान कर तू मन में रख
दे तुझे जो हौसला तू एक ऐसा अपना बना।
होती नहीं आसान राहें कभी लक्ष्य को पाने की
खुद बनानी पड़ती है राह मंज़िल तक जाने कि।
हारकर तु हौसला ना खुद को यूँ व्यर्थ बना
माने दुनिया लोहा तेरा इतना खुद को समर्थ बना।
लक्ष्य ही मंजिल को पाने का हौसला बढ़ाता हैं
लक्ष्य ही इंसान को बुलंदी तक पहुंचाता हैं।-
Friends heartly sabhi logo bahut hi khoobsurat likha tha lekin mai sabko testimonials provide nahi kara sakti thi.
Lekin mai ap sabko congratulations to bol hi sakti hu...
Many many congratulations to all apka performance bahut hi achha tha even kuch logo ka pehle se bahut improve bhi tha...
Keep writing, keep happy, spread love.
-
ये उडान है कामयाबी की
हौसलों से आसमा छूने की
केवल लक्ष्य तक पहुँचने की
बस मंजिल को पाने की
ये उडान है कामयाबी की
मुश्किलों से भीड़ जाने की
तूफानों से टकराने की
पीछे कदम नहीं हटाने की
ये उडान है मंजिल पाने की
अंकित तु बस चलता जा
फ़िक्र ना कर बाधाओं की
जीत है तेरे किस्मत में
ये उडान है कामयाबी की-
Without positive attitude success is called Luck.....!!
With positive attitude success is called Achievement.......!!-