Tumko aapne Dil ka raasta batane ke piche,Mera bas ek hi Matlab tha..
Ye sirf Mera nhi,tumhara bhi ashiyana ban shake.Par anjan the hum,ki tum to kirayedar ho!-
किरायेदार रखवे सें पहले किराएदार नामा बनवा लियो
हमाई ललिता किराये सें आयीं हतीं मालकिन बन बैठी..
अब रोज दिल में कीलें थोकतीं हम कछु नई कर पा रये
घसीट घटीस के कट रई जिंदगी लुगाई दुश्मन बन बैठी...-
Mujhme mujh se jyada wo basa karti hai...
Mai to mahaz kirayedar sa lgta hun,
Malik makan sa to mere dil pe wo raaz karti hai....-
मेरी मोहब्ब्त का ये खुमार निकला
जिसको दिल का मालिक बन जाने का हक दिया
वो तो खुद ही दिल का किराएदार निकला ।।-
क्यों गुरुर है इतना
किराएदार ही हो न
जाना तो पड़ेगा एक दिन
इंसान ही हो न.....-
दिल में जगह अब भी रखते है सलामत उसके लिए,..
बस बेवजह इंतजार में किराया बढता जा रहा है।..
जिंदगी बीत जायेगी किश्तें लौटाते लौटाते,..
फिर भी मोहब्बत का जुनून बेइन्तहा बढाता जा रहा है।..-
दिल है मेरा, कोई खाली मकान नहीं है
जो रहते हैं इसमें हुकूमत करतें हैं
खुद मालिक हैं, कोई किरायेदार नहीं है-
उनके कुबूल _ए_मोहब्बत ने क्या सितम ढाया,
प्यार दिखाकर कुछ दिन का किरायेदार बताया!
जान_ए_जान बनाने की तरतीब की हमने,
उसने बहार_ए_मोहब्बत को खुद से मजहूल बताया!-
हम बिगड़े हैं तो सुधर जाएंगे,
जो जख्म दिए हैं वो भरे जाएंगे।
किराएदार है जाती मकान थोड़ी है,
रात रूके सुबह होते ही निकल जाए।।-