वो ज़ख्म पर जख्म देते रहे,
और मुझे लगा कि मोहब्बत है।।
💖🥺💖-
चांद से कहो कि बादलों में छुप जाए,
मेरा महबूब भी एक दूसरा चांद है।
💖☘️💖-
जो तुम्हारा होकर भी नहीं हुआ,
यकीन मानिए जनाब
वह आंगे भी किसी का नहीं होगा।
🍁🌼🍁-
अर्ज किया है कि........
बहुत Concept सीख लिया है तुझसे ए जिंदगी !
अब तो बस Apply करना है।
🥀🍁🥀-
अर्ज किया है कि......
बहुत गर्मी होती है तेरे शहर में,
शायद यही कारण है कि सूरज के साथ-साथ,
यहां आशिकों का दिल भी जलता है।।
🥀🍁🥀-
तुम से कौन बात कर रहा है यह जरूरी नहीं है,
जरूरी है......
कि तुम्हें वक्त कौन दे रहा है !
🥀🍁🥀-
कभी-कभी आदमी की शारीरिक खूबसूरती ,
उसकी बुराई का कारण बनती है।।
🥀🍁🥀-
क्रोध जाने के बाद भय का आना तय है,
तो उसे अपने ऊपर हावी ना होने दे,
क्योंकि अगर वह एक बार हावी हो गया, तो फिर आप उसके गुलाम बन जाओगे, जो कि आपको सही से जीने नहीं देगा।।-
उनसे मिले हुए जमाने हो गए,
मेरे बचपन के दोस्त बहुत पुराने हो गए।
सोचता हूं कि खत भेजूं उन्हें तार के जरिए,
छोड़ो ना जनाब अब वो दिन भी पुराने हो गए।।
🥀🍁🥀
-
हमेशा साथ चलती है परछाई मेरी,
वो तुम्हारी तरह नहीं है.....
जो साथ छोड़ दे।🥀🍁🥀-