दुआ ही तो
बेशक़ीमती होती है,
दवा तो अक़्सर
क़ीमत अदा करने पर
मिल जाया करती
है।।-
_मुस्कान_
तू कोशिश तो कर ए-गालिब
जिंदगी जरूर संभल जायेगी
दर्द-ए-दरिया मे गोता लगाकर देख
कीमत-ए-मुस्कान भी समझ आएगी-
ना रिश्तो की अहमियत देखी जा रही है l
ना किसी गरीब की मजबूरी देखी जा रही है ll
इस दुनिया में अब सिर्फ पैसों की कीमत देखी
जा रही है l-
कभी इतने करीब थे तुम मेरे कि सही को भी नजर-अंदाज कर दिया,
अब ये शाम रूलाती है लगता है कि गलत लोगो पे वक्त बर्बाद कर दिया !!
-
Rishte tabhi khaas hote hain
Jab hum unhe kimti hone ka
Ehsaas dete hain...!
Warna ...
Har chalte raah geer se rishte
Nahi banaye jaate...!!!-
क्या कीमत अदा करू,
जो तूने बदहाल किया है
तूने जिस्म जला कर मेरा,
मेरी रूह का श्रृंगार किया है-
तुमने तो क़ीमत ही ना समझी मगर थे बहुत दाम के
ख़ैर...
मेरी आँखों से ही ना टपके तो ये आँसू किस काम के-
Everytime has it value learn to get the perfect bid because as you value time time values you.
-
Kimat to har cheez ki h
Chahe saman ho ya uroos
Kya farak padhta h-
जो इंसान अपने माँ - बाप से झूठ बोल सकता है. उस से कभी वफ़ा और सच्चाई की उम्मीद मत रखना.
क्यूँकि जो अपने माँ -बाप का ही सका नहीं आपका क्या होगा-