मुकद्दस सा पाकर तुझको क्या ख्वाब मैं सजाऊँ,
तू बन जाए खय्याम मेरा मैं तेरी रूबाई कहलाऊँ।
-
वक़्त भी दिखाता है संगीत के इल्म का कैसा कैसा आयाम
और नमाज़-ए-जनाजे के साथ आज रुखसत हो गएं खय्याम..-
मैं हूँ ख़य्याम बहुत बड़ा
मेरा था मकाम बहुत बड़ा
रेत के सब किले ढह गए
सोचा था काम बहुत बड़ा-
उन आंखों की मस्तियों के मस्ताने हजार हैं,
सोचा मैं ही हूं फ़क़त यहाँ,यहाँ तो उनके दीवाने हजार हैं।-
To wisely live your life, you don't need to know much
Just remember two main rules for the beginning:
You better starve, than eat whatever
And better be alone, than with whoever.
One thing at least is certain - ThisLife flies;
One thing is certain and the rest is Lies -
The Flower that once has blown forever dies.
Rubaiyat;
Omar Khayyam-
आब-ए-ज़मज़म सी ख़्याम-ए-नज़्म झिलमिलायी..!!
ख़्बाव-ए-रुबाई गज़ल-ए-मुक्द्दस सी रुह-ए-तुम ख़्बावों में जब से समायीं..!!!
-
मै पल दो पल का शायर हुँ, पल दो पल मेरी कहानी हैँ !
अलविदा खय्याम साहब 🙏-
गुम है नुर जिन सितारों का आज, कहीं गरदिशों मे।
रोशनी पैवस्त रहेगी उनकी मुरीदों की फरमाईशों मे।
बाग़ जो सींचे थे कभी बाग़बान ने अपनी हुनर से।
ख़ुशबु बिखेरेंगी वो कलियां, चाहनेवालों की ख़्वाहिशों मे।-
मैं पल दो पल का शायर हूँ, पल दो पल मेरी कहानी है;
पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है...
#RIPKhayyamSahab
#EndofEra
-
Kal Aur Aayenge Nagmo Ki,
Khilti Kaliya Chunne Wale,
Mujse Behtar Kehne Wale ,
Tumse Behtar Sunne Wale,
Kal Koi Mujko Yaad Kare
Kyu Koi Mujko Yaad Kare,
Masroof Zamana Mere Liye,
Kyu Waqt Apna Barbaad Kar
E
Me Pal Do Pal Ki Shayar Hu,
Pal Do Pal Meri Kahani Hai,-