👉 ख़ैरियत😘
-
20 MAY 2017 AT 2:36
ख़ुशी मिली तो हमें कुछ यूँ मिली
जैसे चंद लम्हात के लिये हो ज़िन्दगी मिली
ज़िन्दगी मिली तो हमें कुछ यूँ मिली
जैसे ख़ैरात में हो ग़रीब को एक रोटी मिली
- साकेत गर्ग-
4 MAR 2018 AT 17:05
तुम्हारी नज़र की आखरी ख़ैरात,
बड़ी समेंट कर रखी है
अपनी औकात से ये दोगुनी बात।-
19 JUN 2020 AT 19:22
दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं है
कि लडाई झगडा किया जाए,
बस आप थोडे से कामियाब होने लग जाओ,
ये सब तो 'खैरात' में मिलते है !!!-
17 SEP 2019 AT 13:50
माँगना ही क्या था तुमको
जब हम खुद ख़ैरात में अपना वक़्त बाँटते फिर रहे हैं.-
6 JUN 2019 AT 21:21
Tum hotey to,kya baat thi,
Bin tere yeh Zindagi khairat si..-
4 APR 2020 AT 10:51
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।-
17 MAY 2017 AT 14:05
खैरात में बाँटी हुई,
हमे रोटी भी हज़म नहीं होती,
ये तो फिर भी मोहब्बत है....-
15 JAN 2019 AT 20:51
ग़म - ए - इश्क़ में वो शख़्स
कुछ यूं बेहाल है
मानो फकीरी भी उसे खैरात में मिली हो-