QUOTES ON #KAFIR

#kafir quotes

Trending | Latest
8 APR 2019 AT 12:44

काफिर नहीं हुँ मैं फिर खुदा मेरी सुनता क्यू नहीं
जिसके लिए करता हूँ इबादत , पढ़ता हूँ आयतें
मेरी वो दुआ कबूल करता क्यू नहीं

-


21 SEP 2021 AT 11:44


वो बरसती रही इतनी कि
हम बहने लगे...
नमक मुँह पे लगा ,
आवाज आयी, होश आया
समझता था जिसको धार मैं ,
अब समंदर कहने लगे ,
पड़ा है रेत में हर कोई यहा
मदहोश तो कुछ मर चले
तिनका दोस्ती करने चला था उस हवा से
सुना है आजकल उसके आगे बवंडर थमने लगे

-


17 JUN 2021 AT 11:21



बन जा काफ़िर तू ,
क्यों मंजिल-ए-पता ढूंढता है ।

तू मुस्कुरा के तो देख जरा ,
तेरा आज तुझे ढूंढता है 🍂

-


24 OCT 2019 AT 17:13

ईमान वालों न सिखाओ ईमान मुझे
मैं दिल में..सपने हसीन रखता हूँ
काफिर हूँ भाई..खुदा में नहीं
मैं खुदी मे यकीन रखता हूँ।।

-


16 JUL 2020 AT 20:54

Kabhi na kabhi to mera khayal
Karte he hoge na
Bhule bhatke he sahi
Yaad to krte he hoge na
Hum majboor ho gye
Apne halato se magar
Tum to intezaar
krte he hoge na
Kaafir ho gye hn hum
Tumse juda hone ke baad magar
Tum to namaz ada krte he hoge na !!

-


17 JUN 2020 AT 21:34

हर मुद्दा वाक़िफ नहीं हुआ करता
हर मुसाफिर काफ़िर नहीं हुआ करता
कहने को तो लोग बहुत कुछ कहते हैं
मगर हर शायर आशिक़ नहीं हुआ करता...
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


23 JAN 2020 AT 13:35

बन जा काफ़िर तू ,क्यों मंजिल-ए-पता ढूंढता है ।
तू मुस्कुरा के तो देख जरा ,तेरा आज तुझे ढूंढता है 🍂

-


21 DEC 2017 AT 14:14


नमाज़ों में सजदे ना भी करूँ
सजदों में नमाज़ें पढ़ता हूँ।

मुसलमां हूँ काफिर जैसा
काफिरों में मुसलमां हूँ मैं।

-


10 APR 2020 AT 12:46

मैं इक काफ़िर मुसाफ़िर था लेकिन,
उसे ख़ुदा मान काज़ी हो गया ॥
उन्होनें अज़ान-ए-मुहब्बत क्या की,
मैं भी इश्क़ का नमाज़ी हो गया ॥

-


1 JUN 2018 AT 14:48

इश्क़ ने हमारा हाल कुछ ऐसा कर दिया
खरोंच से छोटे ज़ख्म को नासूर कर दिया
देखा जबसे तेरी आँखों को इस नमाज़ी ने
तेरे हुस्न ने नमाज़ी को काफिर कर दिया

-