खुद झुकना कोई चाहता नहीं,
इक दूसरे को,
झुकाने में ,
लगे हुए हैं सब यहाँ..!!!!!-
हवाऎ और निगाहॆ तो अपना काम कर रही हैं,
समझालो इन धड़कनॊ को,
ये निगाहे तो किसी और का इंतजार कर रही हैं!!-
Life me thodi Akkad bhi jaruri h sahab jeene k liye.....
Jada narmi se pes aao to log tab tak jhukate h jab tk peeth ka payedaan na bna le ....-
तू लड़की है तू शांत रह...तू लड़की है तुझे सबकुछ सहना होगा...
तू लड़की है तुझे इसका हक नहीं है...तू लड़की है तुझे झुकना होगा...
इतनी बंदिशें तो कोई जानवर पर भी नहीं लगता है जितनी एक लड़की के लिए होती है...कुछ भी कर लो पर लोगों की यह घटिया सोच नहीं बदलेगी...-
मैं इतना झुक कर मिलता हूँ सबसे!
सब गिरा हुआ समझते हैं मुझे!!-
"मेरा झुकना ,
तुम्हारा ख़ुदा हो जाना हैं ,
अच्छा नहीं इतना भी बड़ा हो जाना हैं !! "-
गर राबते झुकने से बचे तो जरूर झुक जाओ।
लेकिन हर बार झुकना ही पड़े तो रुक जाओ ॥
-
Woh Insaan Tumara
Kabhi Kadar Nahi Karega
Jiske Liye Aap Hamesa
Jhukte Rahoge.
-
कभी सर झुका के मत चलना,
जब भी चलना सर उठा के चलना,
क्या पता चलते चलते
आपकी मंजिल का रास्ता सामने दिख जाए।-