बहुत खूबसूरत हो तुम,
बस तुम्हारा चेहरा,
देखते रहने को दिल चाहता है,
जब भी पलके छपकता हूं ,
तो बस तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है ...-
6207994140
गुलाब
जब एक डाल पेड़ से लगा रहता है तो,
खुद को वो एक पेड़ समझ लेता है,
पर जब वो टूटता है,
तब उस डाल को समझ आता है की,
एक डाल को पेड़ बनने मे ,
कितना वक्त लगता है।।-
अपनी खूबसूरती पर
क्या गुमान करते हो ,
अकसर मोहब्बत में लोग
बदसूरत को भी
अपना हमसफर बना लेते है।-
दिल ना लगता सजनी,
तेरे बिन रातों में ,
अंगड़ाइयां भरते रहता हूं ,
सपनों में भी,
तेरी बाहों में।-
वक्त ने पछाड़ा है मुझे
वरना अपने समय का शेर मैं भी हूं
और मेरी रफ्तार के आगे कोई टिकता नहीं।-
सूरत ना मूरत
ना ही तुम्हारा तन –बदन चाहिए,
मुझे तो सिर्फ ,
तेरे दिल में एक छोटा सा जगह चाहिए।-
सीना चीर कर ,
मोहब्बत दिखाने की
बाद करती हो,
पर जख्म भी,
सबसे ज्यादा तुम्ही देती हो।-
तेरे आंख से ओझल हो जाउंगा,
जब तुम मंडप से होकर गुजरोगी,
सूरत भी ना दिखाऊं कभी ,
जब सामने से कभी गुजरेगी।-
मेरी मोहब्बत ही मुझे बदनाम कर रखी है,
वरना दूसरे की क्या मजाल ,
जो मुझपर उंगली उठा सके।-
तेरी खामोशी मुझे इस कदर तड़पाती है ,
की जन्नत भी मुझे नर्क नजर आती है।-