Sunita Mandhane   (Sunita.M)
416 Followers · 226 Following

read more
Joined 12 May 2020


read more
Joined 12 May 2020
19 APR AT 12:18

जिंदगी भर लोगों के साथ
game खेलने वाले,
जीवन भर
जीतते चले जाते है,
और एक दिन कब अंजाने मे ही सही,
खुद के बच्चों के साथ भी
game खेल जाते है,
और result सोचा जा सकता है,
क्या होगा?

-


18 APR AT 21:38

"Death" Is enough to understand life,
no motivation needed.

-


23 MAR AT 6:18



Spiritual devotion is rare and it is extremely difficult to sustain it within forever, as stability is not easy to attain in Kaliyuga.

आत्मिक भक्ति दुर्लभ है और उसको हमेशा के लिए भीतर टिकाए रखना अत्यंत कठिन कार्य है , क्योंकि कलयुग मे स्थिरता को पाना आसान नहीं है।।

-


26 FEB AT 5:55


एक ही गूंज, दिल मे आज...
हर हर महादेव

-


25 FEB AT 8:47

अच्छा या बुरा,
अनुभव,
अनुभव ही है,
जो सिर्फ जीवन को बेहतर बनाना सिखाता है,
जहाँ अफसोस की कोई जगह नहीं होती है।।
अनुभव जीवन का सुंदर हिस्सा है।।

-


17 FEB AT 8:46

रिश्ते नाते, दुनियाँ ,
जीवन सब अस्थिर है,
समय
जो निरंतर है,
जो स्थिर है,
युगों से,
उसे देखते रहिये!
सबकुछ वो ही सिखाता है!!

-


17 FEB AT 8:44

वापसी अकेले ही होगी,
तो क्या?
आदत डालिए अकेले जीने की,
नहीं तो वापसी की यात्रा अत्यंत कष्ट्दायक् हो जायेगी!
मायावी संसार के साथ जीना सीखा,
अब छोड़ना सीखना होगा!!
तब ही राह सुगम होगी!!!
सत्यं शिवम सुंदरम 🙏🌹

-


17 DEC 2024 AT 4:56

संसार मे गलत कोई नहीं,
और सही भी कोई नहीं!!

-


27 NOV 2024 AT 14:54

कृष्ण का नाम, जाप, कीर्तन,
भक्ति और साधना की गहराइयों
मे सरलता से ले जाता है,
शरीर का भान नहीं होगा,
सिर्फ कृष्ण ही कृष्ण होंगे ,
ध्यान समाधि स्वतः ही होगी।।

-


12 NOV 2024 AT 19:03

कोई भी किसी का
अपना नहीं अब,
ना मै,
ना तुम,
फिर भी,
हर कोई अपना ही खोज रहा है,
अजीब दास्ताँ है!!

-


Fetching Sunita Mandhane Quotes