जिंदगी भर लोगों के साथ
game खेलने वाले,
जीवन भर
जीतते चले जाते है,
और एक दिन कब अंजाने मे ही सही,
खुद के बच्चों के साथ भी
game खेल जाते है,
और result सोचा जा सकता है,
क्या होगा?-
Insaan bano or kuch bhi
... read more
Spiritual devotion is rare and it is extremely difficult to sustain it within forever, as stability is not easy to attain in Kaliyuga.
आत्मिक भक्ति दुर्लभ है और उसको हमेशा के लिए भीतर टिकाए रखना अत्यंत कठिन कार्य है , क्योंकि कलयुग मे स्थिरता को पाना आसान नहीं है।।-
अच्छा या बुरा,
अनुभव,
अनुभव ही है,
जो सिर्फ जीवन को बेहतर बनाना सिखाता है,
जहाँ अफसोस की कोई जगह नहीं होती है।।
अनुभव जीवन का सुंदर हिस्सा है।।
-
रिश्ते नाते, दुनियाँ ,
जीवन सब अस्थिर है,
समय
जो निरंतर है,
जो स्थिर है,
युगों से,
उसे देखते रहिये!
सबकुछ वो ही सिखाता है!!
-
वापसी अकेले ही होगी,
तो क्या?
आदत डालिए अकेले जीने की,
नहीं तो वापसी की यात्रा अत्यंत कष्ट्दायक् हो जायेगी!
मायावी संसार के साथ जीना सीखा,
अब छोड़ना सीखना होगा!!
तब ही राह सुगम होगी!!!
सत्यं शिवम सुंदरम 🙏🌹-
कृष्ण का नाम, जाप, कीर्तन,
भक्ति और साधना की गहराइयों
मे सरलता से ले जाता है,
शरीर का भान नहीं होगा,
सिर्फ कृष्ण ही कृष्ण होंगे ,
ध्यान समाधि स्वतः ही होगी।।-
कोई भी किसी का
अपना नहीं अब,
ना मै,
ना तुम,
फिर भी,
हर कोई अपना ही खोज रहा है,
अजीब दास्ताँ है!!-