Sunita Mandhane   (Sunita.M)
411 Followers · 226 Following

read more
Joined 12 May 2020


read more
Joined 12 May 2020
8 OCT AT 8:22

इस संसार मे , कोई साथ नहीं,
जो दिखता है, वो भी वास्तविक नहीं,
साथ हो ऐसा कोई साथ नहीं,
इसलिए वैदिक मंत्र,
जो आपकी आत्मा से,
या मुख से स्वत: ही जाप होता हो,
वही आपका साथी मंत्र है♥
और वो रहेगा, हर जन्म मे साथ,
"जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी "
तो मानसिक जाप करते रहे,
और दुःख के समय ,मंत्र स्वयं साथ देगा 🙏
यह सत्य है, अध्यात्म की गहराई का!!
हरे कृष्णा 🙏❤

-


9 AUG AT 9:58


त्यौहार तो खुशियाँ लाता ही है,
पर यहाँ भाग्य game खेल जाता है🔥
एक ही festival
कोई आसूँ गम के बहाता है,
कोई खुशी के🥲

-


2 JUL AT 9:45

जहाॅं डूब जाना,
वहाँ से ही तर जाना,
कहाँ डूबना?
सोचना आपको!!

-


30 JUN AT 7:51

माँ और सासू माँ के साथ अगर आज
आप दुर्व्यवहार करते है तो निश्चित मानिये,
आपकी चंद्र दशा आने पर आपका चंद्रमा
पूरी तरह पीड़ित होगा, और अकेलापन
और depression के आप शिकार होंगे,
मानसिक स्थिति इस तरह खराब होगी,
जहाँ सारे सुख होकर भी आप बैचेन रहेंगे,
दुःखी जीवन व्यतीत करेंगे।।

-


27 JUN AT 21:10

In reality,
life is completely lonely,
and everything that is going on around
is just an illusion.

-


14 JUN AT 10:06

इतना ज्यादा किसीके लिए emotional मत हो जाओ, practical रहो,जो तुम्हारे काम आये, तुम उनके काम आओ, हिसाब किताब रिश्तों का याद रखो, आज के युग का success मंत्र है, और family मे यह lesson अच्छे से सिखाया जा रहा है ।।
मानव जो ईश्वर की सबसे सुंदर रचना थी, उसको पूरी तरह नाश करने के, और घर परिवार नहीं, अपितु पूर्ण विश्व मे नकारात्मकता spread करने और संसार को उन्मूलन तक पहुँचाने के हम अकेले जिम्मेदार है।।
तो शिकायत मत कीजिये, अरे ऐसा कैसा कलयुगआ गया?
यह सब क्या हो रहा है? 😳
जो बो रहे है, वो ही काट रहे है!! 🙏
हरे कृष्णा 🙏🌹

-


12 JUN AT 19:13

How will the next moment be?
No one knows?
Love, kindness,compassion,simplicity should only be a part of life,
life is nothing beyond this.

-


1 JUN AT 7:26


साथ,साथी, सारथी ,
तुम ही हो,
दूजा ना कोय🙏🌹

-


19 APR AT 12:18

जिंदगी भर लोगों के साथ
game खेलने वाले,
जीवन भर
जीतते चले जाते है,
और एक दिन कब अंजाने मे ही सही,
खुद के बच्चों के साथ भी
game खेल जाते है,
और result सोचा जा सकता है,
क्या होगा?

-


18 APR AT 21:38

"Death" Is enough to understand life,
no motivation needed.

-


Fetching Sunita Mandhane Quotes