Graveyards!
I went on a routine field visit today. Most of the homes I visited, there were stone erected in close vicinity of the house. On asking, I was told they were graveyards - some of ancestors and some who died recently. I was shocked for I have always seen the fear from the dead since my childhood. I was told stories on how tribal communities share so much attachment to the dead who are close ones and keep them in their close vicinity of the house as their protector. The graves of children are below trees who have gums looking like milk, hence, could be fed even after their death. So much thought for the dead. On the other side, I have heard numerous stories of Dayan Hatya and the evil spirits in these communities. The intense hatred towards the ghost of 'others' and love for the 'ours'. Isn't this the problem we all have?!-
Kise qaatil kahoon main, Kise maseehaa kahoon
Sab yahaan dost hee baithe hain
Kise kya kahoon or Kise kya samajhoon main
Bhediya kon hai manushya kon, Sikar kon hai sikari kon
Isse jayada bedard duniya mai, Dosi kon🙇?-
हमेशा के तरह इस बार भी एक मां बाप ने
अपनी बिटिया गवाया है फिर से एक मनचले
अपने स्वार्थ की खातिर किसी के मां बाप भाई,
बहन etc से उनको हमेशा की खातिर उनसे
जुदा कर डाला है अब फिर से जाकर हमारे
देशवासियों इनके इंसाफ के लिए कानूनों से
गुहार लगाया है हमे पता इतना जल्दी इंसाफ
मिल जाना एक सपना हैं क्योंकि हमारे देश में
कुछ ऐसे कानून हैं जो कि संभिधान के पन्नों
में सजावट और सारी दुनियां को उनसे बड़ा
होने को दर्शाया गया हैं इतना सब पता होने
के बाद भी हमारे देश के जनता को अपने
कानून और संविधान के कुछ अनुच्छेद में
लिखे हुए वादों से एक उम्मीद लगाए बैठा हैं
अब देखते है कब इस अपराधी उसके किए
कारनामें का कठोर से कठोर सजा दिया जाता
हैं... भाव पूर्ण श्रद्धांजलि ...🙏🙏🙏-
जब- जब,,,
सर्द हवाओं के डर से
चादर को बाहों में
जकड़ता हूं ।
तब- तब,,,,
तेरी यादों की पकड़ और
मजबूत होती जाती है।-
अलौकिक शब्दों का करते है ये इस्तेमाल
इनकी हर कविता,शायरी है बेहद कमाल
उत्साह बढ़ाते है ये सभी का,नाम है सुयश
ईश्वर से प्रार्थना है की बढ़ता रहे इनका यश-
Of rich greenery and colorful culture,
From the land of abundant forest ,
And the hub of flora and fauna .
From the abode of majestic hills
and scenic waterfalls.
The praises of which are sung
by the majestic palash tree ,
laden with the orange vermilion flowers setting free.
Which is the store house of minerals .
And the leading producer of coal and steel in the country.
-
वो जंगल से लकड़ी
लेने पर हाथ कटवाता है
उनका जंगल छीन
उद्योगपति चीजे चुराता है
बेघर हो जाने पर वो
पुलिस की गोलिया खाता है
तो हर बार हर सरकार
का प्रिय वो बन ही जाता है
सभी सरकारो को उन मे
अपना वोट दिख ही जाता है
हर हमलें में नक्सलवादी
होने का वो टीका लगवाता है
वो मट्टी के घर को छोड़
कंक्रीट को नही अपनाता है
हर बार जंगल और
ज़िंदगी मे से मौत अपनाता है-
वो वक़्त और किस्मत को,
आजमाना चाहते थे,
एक ही साथ उड़ना और
तैरना चाहते थे ।-
That sudden moment of realisation
When you come to know that your state is just 2 years elder than you-