QUOTES ON #JARURI

#jaruri quotes

Trending | Latest
24 AUG 2020 AT 14:17

Jaruri nhi ki tu mere Aas paas ho
Tera ehsaas hi kafi hai.
Jaruri nhi har pal tera hath mere hath me ho
Teri chahaton ki yaad hi kafi hai..!!

-


30 DEC 2020 AT 16:59

जरूरी था तेरा मुझसे
यूं बिछड़ना
एक नई कहानी
जो शुरू करनी थी।।

-


5 AUG 2019 AT 21:06

Jaruri h ?....
Haan mujhe usse pyar hai
Kya yeh baat usse kahna jaruri hai
Haan ab uske khaab dekhne laga hu
Par kya yeh baat usse kahna jaruri hai

-


6 JUN 2020 AT 17:36

हंसना भी जरुरी है...

चौतरफा गम का ही साया ,दिमाग बोला कहाँ फसाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..

सूरज ने भी बहुत सताया,बारिश ने भी खूब भिगाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..

रातो ने भी खूब जगाया, दिन में भी अंधेरो का साया,
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..

जिसको चाहा उसने भी रुलाया, हाल पूछने कोई ना आया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..

बुरा भला सब समझाया,गिरते- गिरते खुदको बचाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..

-



अब पुराने खंडहर जैसा पड़ा है वो चैट बॉक्स
और मोहब्बत बरसाने वाले डिलीट हुए Msg
मानो लकड़हारे पुराने पेड़ो को काटकर ले गए

Msg करने पर पाबंदी है मानो आर्किटेक्चर
वालो ने उसकी घेराबंदी कर दी और उसके
हर एक ऑप्शन को जैसे लोग चुराकर ले गए

वॉइस बटन पर जंग लगा मैं फूक मार-मारकर
थक गया हूँ,अब उड़की रिपेयरिंग नई हो सकती
शायद उसका मिस्त्री अब कभी नहीं आएगा

जब चैट हिस्ट्री में पुराने बेबुनियाद वादों के कुछ
प्रेम शब्दों को टटोलता हूँ तो मानो पुराने हो चुके
बेकार समान जैसी भावनाओं झकझोर देती है

चाँद जेसी प्रोफाइल पिक्चर अब दिखाई नई देती
मानो मेरे जीवन की लाइट चली गयी हैं शायद मैं
बुढा हो गया या फिर मेरा प्रेम..जो लौट नहीं सकता

-


11 NOV 2019 AT 12:50

किसी का किसी के लिये बदलना बहुत मुश्किल होता है,
लेकिन किसी का किसी के लिये बदलना जरुरी होता है।

किसी और की खुशी के लिये किसी को बदलना होता है, लेकिन किसी का किसी के लिये बदलना मजबूरी होता है।

किसी का किसी के लिये दूरी बनाना बहुत मुश्किल होता है,
लेकिन किसी का किसी के लिये दूरी बनाना जरूरी होता है।

किसी का किसी के लिये गम छुपाना बहुत मुश्किल होता है,
लेकिन किसी का किसी के लिये गम छुपाना जरूरी होता है.।

-


1 JUN 2019 AT 16:25

जरूरी तो नही तुम
मेरी सारी ख्वाहिशो को मानो
दहलीज पर रख दी अर्जी
अब आगे तुम जानो।

-


23 MAR 2022 AT 21:32

कुछ तजुर्बे यूं हो रहे है कुछ ख्वाब कम बुनने लगा हूं
शौक से नहीं हालात देखकर हालात चुनने लगा हूं
जिन्दगी में जरूरत और जरूरी में जरूरी चुनता हूं
किसी से अब पास या दूरी में अब दूरी चुनता हूं
इश्क के किस्म देखें वक्त गुजारना ठीक नहीं इश्क में
पूरी जुदाई या कुछ पल के इश्क में जुदाई पूरी चुनता हूं
बेअसर हो जाती है हर बात मुझ पर जमाने की
अक्सर अब बातें जानकर आधी अधूरी सुनता हूं

-


5 MAR 2019 AT 18:36

पास होने के लिए, दूर होना भी ज़रूरी है।
ये जो कुछ मजबूरियाँ हैं,इनका होना भी ज़रूरी है।
ज़िन्दगी सिर्फ़ मुस्कुराने से नही कटती।
कामयाबी पाने के लिए, धक्के खाना भी ज़रूरी है।
महफिलों में तो बहुत शरीक हो लिए।
कुछ पल अकेले रहना भी ज़रूरी है।
चाँद का दीदार, यु ही नहीं होता ।
छत पर निकलना भी जरूरी है।
शमा आख़िर कब तक जलेगी।
परवाने का दिल पिघलना भी ज़रूरी है।
अब तो सफर की इम्तेहां हो गयी है।
मंज़िल का मिलना भी ज़रूरी है।
जिंदगी सिर्फ़, शराफ़त से नहीं काटती।
थोड़ा अकड़कर चलना भी ज़रूरी है।
BY ANUJ (AJ)

-


12 SEP 2021 AT 17:23

जिंदगी में डर का होना भी जरूरी होता है
क्योंकि डर हमें सचेत व सजग रहना सिखाता है

-