कि मैं इश्क़ लिखूँ, और उसे हो जाए,
मैं देखूँ, और वो भी खो जाए,
मैं ज़ाहिर करूँ, और वो राज़ी हो जाए,
मैं बनूँ प्रेम में कृष्ण, और वो राधा हो जाए।.....
-
उसने देखा जो उठाकर एक नज़र,
तो मैं ख़्वाब हो गया,,
काली घनी रात में जो आई वो छत पर,
उसके रुख़ से रौशन सारा जहाँ हो गया,,
उसके काले घने ज़ुल्फ़ों के पीछे चेहरा,
मानो पूर्णिमा का चाँद बेपर्दा हो गया,,...
-
ख़यालो में अब उसकी ही फ़िक्र,
और बातों में उसका ही जिक्र रहता है,,
और लोग कहते हैं कि, है एक बेवकूफ,
जो उस बेवफा से मोहब्बत भी वफा के साथ करता है,,....
-
काश ऐसा हो, वो मिलने घर आए ,
बैठी हो साथ मेरे, और वक़्त का ख़्याल भूल जाए ,,
और जाने को हो जब तैयार वो ,
बे-मौसम हल्की सी बरसात हो जाए ,,
थोड़ी सी हो परेशान वो,
और ऊपर से छाता खो जाए ,,
देखे वो खिड़की से झाँककर जब ,
फिर बरसात और तेज़ हो जाए,,
फिर बेफिक्री में वो मुस्कुराते हुए कहे,
चलो यार, थोड़ी बातें और एक कप चाय हो जाए ,,.-
वो आती है और यू ही नज़र अंदाज़ कर देती है,
कम्बख्त उसका ये अंदाज़े बयां भी, दिल में कत्लेआम कर देती है,,
मैं करता हूं महफिल में बस बाते उसकी,
और एक वो है जो मेरी बातों को यू ही मुस्कुराकर बातों में ही टाल देती है,,.....
-
हमारे रिश्ते मे हम दोनों का कुछ यूं जिक्र है,
मै शांत समंदर सा गहरा,
वो किनारो से छेडख़ानी करती लहर हैं,,....-
मैं लिखता हूँ, मिटाता हूँ,
बस यही एक काम बार-बार दोहराता हूँ,,..
पागल, दीवाना, मजनू, रांझा ना जाने किस किस नाम से पुकारते हैं
ये लोग मुझे,
जी मैं शायर हूं बस शायरी लिखता हूँ,-
शायर अपने अंदाज़ में उन्हें क्या बयां कर रहा है,
कि सुनकर खुद की तारीफ वो खुद से जलने लगी है,,
और फिर एक बार जाकर निहारा उसने आईने में खुद को,
कि क्या सच मुच, वो इतनी कमाल लग रही है ?,,....-
पायल कह रही पैरो में,
शोर सुन रही है बालियाँ कानों में,
कि कितना इतरा रहा है ना ये मांगटीका,
जो सजा बैठा है उनके माथे पे ,
तारीफे तो महफिल में लगी है उस नथ की,
जो नाक पे लटकी और जुल्फों में अटकी है,
और शरमाई मुस्कुरा रही है लाली उसके होठों पे,
जब वो हाथ लहंगा हल्का सा उठाये करीब आ रही है,,....
-