Anil Rajput (Bisht)   (Jajbaat)
6.5k Followers · 1 Following

Jajbaat...
Joined 20 July 2019


Jajbaat...
Joined 20 July 2019
21 SEP AT 19:14

पढ़कर मेरा उस पर लिखा, लोग कमाल बताते हैं,
लोग इश्क़ में मेरा किरदार, फिर कुछ यूं बताते हैं,,
तुम पूछती हो ना फिर लोग क्या कहते हैं तुम्हारे बारे में,
मेरे ग़ज़लों से ही लोग तुझे बिन देखे, बेमिसाल बताते हैं,,.....

-


16 AUG AT 13:41

कि मैं इश्क़ लिखूँ, और उसे हो जाए,
मैं देखूँ, और वो भी खो जाए,
मैं ज़ाहिर करूँ, और वो राज़ी हो जाए,
मैं बनूँ प्रेम में कृष्ण, और वो राधा हो जाए।.....

-


29 JUN AT 10:27

उसने देखा जो उठाकर एक नज़र,
तो मैं ख़्वाब हो गया,,
काली घनी रात में जो आई वो छत पर,
उसके रुख़ से रौशन सारा जहाँ हो गया,,
उसके काले घने ज़ुल्फ़ों के पीछे चेहरा,
मानो पूर्णिमा का चाँद बेपर्दा हो गया,,...

-


2 MAY AT 20:59

ख़यालो में अब उसकी ही फ़िक्र,
और बातों में उसका ही जिक्र रहता है,,
और लोग कहते हैं कि, है एक बेवकूफ,
जो उस बेवफा से मोहब्बत भी वफा के साथ करता है,,....

-


23 MAR AT 11:28

तुम मिलने की दुआ नही,
साजिश करो न,....



-


16 FEB AT 17:50

काश ऐसा हो, वो मिलने घर आए ,
बैठी हो साथ मेरे, और वक़्त का ख़्याल भूल जाए ,,
और जाने को हो जब तैयार वो ,
बे-मौसम हल्की सी बरसात हो जाए ,,
थोड़ी सी हो परेशान वो,
और ऊपर से छाता खो जाए ,,
देखे वो खिड़की से झाँककर जब ,
फिर बरसात और तेज़ हो जाए,,
फिर बेफिक्री में वो मुस्कुराते हुए कहे,
चलो यार, थोड़ी बातें और एक कप चाय हो जाए ,,.

-


18 JAN AT 19:17

वो आती है और यू ही नज़र अंदाज़ कर देती है,
कम्बख्त उसका ये अंदाज़े बयां भी, दिल में कत्लेआम कर देती है,,
मैं करता हूं महफिल में बस बाते उसकी,
और एक वो है जो मेरी बातों को यू ही मुस्कुराकर बातों में ही टाल देती है,,.....

-


21 DEC 2024 AT 20:14

हमारे रिश्ते मे हम दोनों का कुछ यूं जिक्र है,

मै शांत समंदर सा गहरा,
वो किनारो से छेडख़ानी करती लहर हैं,,....

-


7 DEC 2024 AT 16:37

मैं लिखता हूँ, मिटाता हूँ,
बस यही एक काम बार-बार दोहराता हूँ,,..
पागल, दीवाना, मजनू, रांझा ना जाने किस किस नाम से पुकारते हैं
ये लोग मुझे,
जी मैं शायर हूं बस शायरी लिखता हूँ,

-


15 NOV 2024 AT 20:01

शायर अपने अंदाज़ में उन्हें क्या बयां कर रहा है,
कि सुनकर खुद की तारीफ वो खुद से जलने लगी है,,
और फिर एक बार जाकर निहारा उसने आईने में खुद को,
कि क्या सच मुच, वो इतनी कमाल लग रही है ?,,....

-


Fetching Anil Rajput (Bisht) Quotes