वो आती है और यू ही नज़र अंदाज़ कर देती है,
कम्बख्त उसका ये अंदाज़े बयां भी, दिल में कत्लेआम कर देती है,,
मैं करता हूं महफिल में बस बाते उसकी,
और एक वो है जो मेरी बातों को यू ही मुस्कुराकर बातों में ही टाल देती है,,.....
-
Follow on Instaa
Characterplayer99
हमारे रिश्ते मे हम दोनों का कुछ यूं जिक्र है,
मै शांत समंदर सा गहरा,
वो किनारो से छेडख़ानी करती लहर हैं,,....-
मैं लिखता हूँ, मिटाता हूँ,
बस यही एक काम बार-बार दोहराता हूँ,,..
पागल, दीवाना, मजनू, रांझा ना जाने किस किस नाम से पुकारते हैं
ये लोग मुझे,
जी मैं शायर हूं बस शायरी लिखता हूँ,-
शायर अपने अंदाज़ में उन्हें क्या बयां कर रहा है,
कि सुनकर खुद की तारीफ वो खुद से जलने लगी है,,
और फिर एक बार जाकर निहारा उसने आईने में खुद को,
कि क्या सच मुच, वो इतनी कमाल लग रही है ?,,....-
पायल कह रही पैरो में,
शोर सुन रही है बालियाँ कानों में,
कि कितना इतरा रहा है ना ये मांगटीका,
जो सजा बैठा है उनके माथे पे ,
तारीफे तो महफिल में लगी है उस नथ की,
जो नाक पे लटकी और जुल्फों में अटकी है,
और शरमाई मुस्कुरा रही है लाली उसके होठों पे,
जब वो हाथ लहंगा हल्का सा उठाये करीब आ रही है,,....
-
कि हर लम्हा अब बस तेरे साथ रहने को करता है,
होती हो जब बैठी मेरे करीब तुम,
खामोश लबो में सिर्फ तुमसे गुफ्तगू (बात) करने को दिल करता है ,,
और जब खोई रहती हो ना तुम दूर कहीं अपने बिखरे जुल्फों को सवारने में,
कोई है जो तुम्हें बेइंतहा याद करता है,,...
-
कि महफ़िल सजी उसके मोहल्ले में,
और ये गुनाह कर बैठे,,
जब सरेआम इजहारे मोहब्बत कर बैठे ,
और कर तो सकते थे इंकार भी इस बात से,
पर शायर गजलों में उनका नाम ले बैठे,,.....-
कि उनके रंगीन अदाकारीयों पर,
अब ये सादा रंग भी जचने लगा है,,
कि इस लिबास में लिपटकर भी उनका रूप
क्या, निखर कर आया है,,
अब इन निगाहों को क्या बयां करू जनाब,
सादे क्या पहले कुछ कम थे, जो अब उन पर सुरमा लगा कर,
उन्होने दिल चुराने का नया अंदाज़ इख्तियार किया है.....-
कि तेरे सारे गम चुरा लूं ,
है हिस्से में मेरी जो खुशियाँ, वो सारी तुझ पर लुटा दूं ,,
और कहते हैं जो ये कि क्या है दरमियान तेरे मेरे,
इजाज़त हो तो उन्हें सभी किस्सों में हम बता दूं,,.....-
कि बेफिकरी में जीती वो,
इश्क़ की बाते करने लगी है,,
झल्ली सी रहने वाली,
अब साजो श्रृंगार करने लगी है,,
और जो कभी प्यार महोब्बतो के किस्सों
पर हँसा करती थी,
वो आज उनका जिक्र आने पर,
चेहरे पर जुल्फो को सवारते हुए
पलकें झुकाकर शर्माने लगी है,,....-