Usne yuh barshaye fhool mere janaze par
Jese manno uski sari khwaishein puri ho chuki ho-
ZANAAZAA Uthaa Diya
KHWAISHON Ka Humne !
Bdaa AKKAD Kr Chal Rhi Thi
DIL Ki ZAMEEN Pr Meri !!-
गुजारिश है मेरे जनाजे में कोई उसे शामिल ना करना,,
भला एक ही जन्म में होगा और कितनी दफ़ा मरना ,,-
कयामत का खौफ हमें ना दिखाइए जनाब,
महोब्बत ने जनाज़ा उठाना भी सीखा दिया है ।-
मेरे जनाजे के पीछे सारा ज़माना निकला पर
वो ही नहीं निकला जिसके लिए मेरा जनाजा
निकला वो आता भी तो कैसे मेरे जनाजे पर
क्यूंकि मेरे जनाजे के पीछे उसका जनाजा निकला
-
खुदा भी देखो रो रहा है....
इन फूलों के जनाजे में...
पर सुशासन बाबू सो रहे हैं...
अपने AC वाले मकानों में...-
खुद रो लूंगा पर तेरी आंखो से बरसात न होने दूंगा,
खुद गमों में जी लूंगा पर तेरी खुशियां न खोने दूंगा,
और कसम है अपनी मोहब्बत की अपने जनाजे से पहले तेरी बारात न होने दूंगा।
-
Ki Mera har ek din teri
har ek raat se acha hoga.
Mera ikraar teri inkaar se acha hoga.
Agar yakin na ho toh ghar
se jhank ke dekh lena zalim
Mera janaza teri barat se acha hoga..!!-
_खुशियाँ_
खुशियों का नही-ए-गालिब
जनाज़ा...
मुश्किलो का उठायेंगे
छुपी हो कमजर्फ़ कहीं
कामियाबी.....
नरक से खिंच लायेंगे
-
मुझे कहकर गई है वो के तुमसे प्यार है
लगता है
आज फिर किसी क़ब्र को जनाज़े का इंतज़ार है-