Apne desh ke liye kuch aisa karna hai
Bhale hi mai marr jaau...
Par BHARAT DESH ka naam amar karna hai !!
JAI HIND 🇮🇳 JAI BHARAT 🇮🇳-
सरज़मीं को शहादत की रवानी याद है
मुल्क़ मेरा हुआ जिनके दम से आबाद है।
हर लहू के कतरे की अपनी शान है
यही पाक सरज़मी मेरा हिंदुस्तान है।-
"Is Desh Ki Mitti Is Desh Ki SHAAN Hai"
"Is Desh Mein Bade_Chote Ka Sam_Maan Hai"
"Mil_Kar Rehte Hai Hindu_Muslim_Sikh_isaai Yaha"
"Saab Yahi Mera Vatan Yahi Mera Hindustaan Hai"
#Lines_Written
#by:- #Shahjad_Qureshi-
कर दी हवाले जिन्दगी
शान भारत माँ की है ...
एक फौजी बोलै
बिन वतन जिन्दगी किस काम की है ...
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️-
सरहद पर वो वार करता है,,
पूरा घर उसका बेसब्री से इन्तज़ार करता है।
तुम सरहद पर रह कर रक्षा करते हो हमारी,,
ये वीर तुमसे पूरा देश प्यार करता है।
मै भी इश्क़ के फरियाद लिखने वाला था
महबूबा पर झूठे कयाद लिखने वाला था,,,
लेकिन तेरी वीरता के किस्सो ने हैरान कर दिया,
झूठे नेताओं के बयानबाज़ीयो ने परेशान कर दिया।
मै कहता हू जो आंख उठाये तुम पर उससे मिटा दो,,
और जो नेता तुम पर भरोसा ना करे,,
उसकी z-श्रेणि सुरक्षा हटा दो।-
गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर प्यारे देशवासियों को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं!
वंदेमातरम!
जय हिंद!
जय भारत!-
चलो कुछ अच्छा काम करते हैं
जग में अपना ऊँचा नाम करते हैं।
(Full Poem Read in caption)-
नमन है, उन वीरों को जिन्होंने इस देश को बचाया हैं!
गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,
अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया हैं,
और भारत माँ को आजाद है कराया।
हम अपनी आजादी को हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐
-
देश के संविधान का पूरी निष्ठा से पालन हो,
देशभक्ति बेशुमार हो॥
शांति और अमन हो,
देश के हर रंग में प्यार हो॥
उस ऊँचाई पर देश का नाम हो
कि ग़ैरो कि महफ़िल में भी अपना नाम हो।
॥गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
-
कमज़ोर ना पड़े कदम तेरे
इसलिए देख मै रोई नही
माँ हूँ तेरी कमज़ोरी नही
आँसुओं की बांध ना टुटे
इसलिए मुड़कर एक दफा तुझे देखी नही
माँ हूँ तेरी कमज़ोरी नही ।।
जा इंतज़ार कर रही है
वो भारती माँ है तेरी
हिफाज़त कर उसकी
क्यूँकी एक तेरे भरोसे
चल रही है साँसे सबकी ।।
माँ भारती का रखवाला है तू
मेरा दुलारा है तू
याद कभी आए इस माँ की
सो जाया कर गोद मे उस माँ की
ममता मिलेगी उसके एक स्पर्श मे दुनिया भर की
बड़ा किस्मत वाला है तू
एक नही दो माओँ का बेटा है तू ।।
इंतज़ार कर रही हैं आँखें मेरी
इस जनम नही तो उस जनम सही
मिलूँगी जरुर कभी ना कभी ।।
-