Deepti Ranjan   (@deeptïwörds)
107 Followers · 9 Following

Joined 12 November 2017


Joined 12 November 2017
31 OCT 2024 AT 10:12

घर ना जा पाने वाली
रूम पे अकेले
मनाई जाने वाली,
अपनी बालकनी से
दूसरों को देखने वाली ;
हैप्पी से थोड़ी - कम वाली दिवाली
मेरी घर से दूर वाली दिवाली।

-


1 JAN 2022 AT 0:56

May you never have to revise
the lessons you have learnt
by the last year.

Keep hoping and
working for the best.

Here wishing you all a
Happy New Year!!🧿

-


1 OCT 2021 AT 14:26

बदलते मौसम की हवा
संग एक खत लाती है,
होने वाली है बारिश
ये संदेश लाती है।

-


24 JUL 2021 AT 0:39

भाव-विभोर हो मन
तब भी क्या वो खाली
होता है?

मैं हूं कुछ परेशान
पर यह तो अक्सर
होता है

हो बाहर धूप जितनी भी
बारिश हो जाने पे खुश
होता है

खुश होने पे भी
कुछ बाकी है क्यूं
लगता है

मन भाव विभोर हो
तब भी क्या वो खाली
होता है!

-


23 JUL 2021 AT 1:40

अ न सु ना रह जाने से बेहतर है
अ न क हा हो जाना ।

-


29 APR 2021 AT 12:28


अच्छा है सबकुछ

याद रहना भी

सुख के पलों को

याद करना भी,

अच्छा है दुख को जीना भी

सुख का स्मृति होना भी

अच्छा है यादों का

विस्मृत होना भी।

-


28 MAR 2020 AT 23:17

एक शाम मुलाकात हो...
किसी नुक्कड़ की दुकान पे ,एक कप चाय पे
हमारी और तुम्हारी बात हो
एक कविता हम कहें , एक कविता तुम कहो।

बातें वो , जो लफ़्ज़ों कि मोहताज ना हो
खामोशियों के भी अल्फाज़ हों
केवल शब्द ही नहीं
हमारी आंखो से बात हो।

एक शाम मुलाकात हो , चाय की चुस्की संग बात हो
ज़िंदगी के इस सफर में कोई ऐसा रूबरू भी हो,
मेरे इश्क का कोई "हाफ़िज़" भी हो।।




-


9 SEP 2021 AT 0:27

Everyone
teaches you a lesson,
and you better make sure
not to read it again.

-


12 JUL 2021 AT 10:18

finding the meaning of 'Art' in the line above.

-


12 JUL 2021 AT 1:56

| #Dee_punfact|

The Situation and
desire of getting back the love and care which you give to your people

is as similar as ; the urge of you

wishing to get back the money, which was promised to be returned.


-


Fetching Deepti Ranjan Quotes