हमे खोने वालों सुनो....
हमे जरा सोचकर खोना....
क्योंकि हम वो कोहिनूर है जो सड़कों पे मिलते है
पर गर एक बार खो जाएं तो फिर स्वर्ग में मिलते हैं-
अनजान है अनजान ही रहने दो।।
मेरी बुराई करने वाले जब चारो तरफ से तांडव कर रहे थे
मेरे अंदर की अच्छाई उस वक्त हवन कर रही थी।-
दुनिया में जो भी खामोश रहना सीख लिया
सच बता रहा हूं उसने जीवन को जीना सीख लिया-
तस्वीर बहुत कुछ बयां करती है....
भूख,बेबसी,बेचारगी,उदासी,गरीबी...और इन सब के आगे पल-पल मारता एक मासूम सा बचपन...-
गरीब और मेहनती छात्रों का आज फिर अमीरी मुंह चिढ़ा गया।
सुना है आज बीएसएससी सीजीएल का पेपर लीक हो गया।।-
गलत पे खामोश रहना और विरोध न करना यानी आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गलत को स्वीकार रहे है।इससे गलत करने वालों का मन और बढ़ता चला जाता है तथा गलत करना उसकी आदतों में शामिल हो जाता है।अतः आप सदैव गलत का विरोध कीजिये।मानसिक गुलामी से कई गुणा अच्छा है जीवन मे बागी बन जाना।
-
होशियारों के महफिल में नादान बनता हूँ
सब कुछ जानकर भी अनजान बनता हूँ
जी करता है तेरे गलतफहमियों को सरेआम कर दूं
फिर कुछ सोच समझकर जुबां पे लगाम देता हूँ-
जहाँ तौले जाते हम हीरो की बाट से
वहां तौला गया मुझे पत्थरों की बाट से
मेरे हांथो से तराशा गया पत्थर मुझे
बतला रहा है भगवान मानकर पूजो मुझे-