Dreamer simran  
7 Followers · 6 Following

Joined 5 April 2019


Joined 5 April 2019
28 MAR 2022 AT 0:33

सुनो तुम फिर उस राह चलना चाहते हो
क्या तुम फिर से मोहोब्ब-ए-जंग लड़ना चाहते हो
लगता है तुम फिर बर्बाद होना चाहते हो  ।।
पिछ्ली दफा का अंजाम-ए-मोहोब्ब्त भुल गये क्या
जो दुबारा इश्क़-ए-बाज़ी मे अपनी किस्मत आजमाना चाहते हो ।।

-


28 MAR 2022 AT 0:29

प्यार है ना
तो इज़हार करो ना ,
मन मे रख कर जज़्बातों को
मत बेकार करो ना ,
क्या होगा ज्यादा से ज्यादा
इन्कार ही करेगी ना ,
कम से कम तुम्हे तसल्ली तो रहेगी
कि जिससे प्यार किया
उसी ने बर्बाद किया ना ।।

-


25 JUL 2021 AT 13:08

Somewhere between being referred to as
"Best Juniors"
To being referred as "Best seniors"

Our journey ended !!

-


11 JUN 2021 AT 23:57

कैसे इतने दूर हो गए हम
क्यूँ इतने मजबूर हो गए हम
क्या थी वजह
की कल जिससे घंटो बातें करते थे
आज उसकी आवाज़ सुनने को तरश गए हम ।।



-


21 JAN 2021 AT 23:58

तू क्यू खफ़ा हैं ये तो पता नहीं
पर यकीं है मुझे
शायद गलती मेरी ही रही होगी ।।

-


21 JAN 2021 AT 23:43

समझ नहीं आया मुझे
क्यूँ फोन किया था आपने
हाल-चाल लेने के लिए
या बीती बाते याद दिलाकर
मुझे खुद की नज़रों मे गिराने के लिए ।।

-


21 JAN 2021 AT 23:36

हम तो समझते थे -
कि उन्होने मुझे अपना माना हैं ,
इसलिए बड़े रौब से हक जताते थे ।।
आँखे तो तब खुली जब उन्होनें ,
हमारी फिक्र को दखलंदाजी का नाम दे दिया ।।

-


21 JAN 2021 AT 23:32

उसकी आवाज़ भर सुनकर दिल को तस्सली मिलती हैं
जनाब -
जान देने वाली दोस्ती बड़ी नसीब से मिलती हैं ।।

-


7 DEC 2020 AT 0:25

तिरंगा

माना की तिरंगे का वजन है बहुत ज्यादा
क्यूँकी उस एक लहराते तिरंगे के लिए नजाने कितने कुर्बान हुए
भले ही सस्ते मे मिल जाता है तिरंगा दुकान मे
मत खरीदो अगर उसे संभालने की हिम्मत नहीं आप मे।।

वक़्त मिले तो एक फौजी से पूछना
कीमत क्या है इसकी - वो जवान कहेंगे :
आसमान में लहराता तिरंगे से ही हमारी शान हैं
मरने के बाद बस तिरंगे से लिप्टू यही एक अरमान हैं ।।

(For those who are using tricolour mask)
तिरंगे की कीमत समझो यारों
मामूली कपड़े का टुकड़ा समझ कर
इसे मुंह लगाने की हिम्मत ना करो यारों
याद रखना -
कफन तिरंगा हो इसके लिए शहादत देनी पड़ती है ।।

-


5 NOV 2020 AT 13:29

Never underestimate nature as it always has great something
Similarly never underestimate ocean as it has TSUNAMI which destroys everything !!

-


Fetching Dreamer simran Quotes