ज़िन्दगी की जद्दोजहद में हम इतने मसरूफ़ हो गए जनाब,
कि मालूम नहीं कब आखिरी बार जी भर के जीएं थे ।-
दिल और दिमाग की जद्दोजहद का सबब
अक्सर तुम ही रहते हो,
यह वाकया काफी नहीं है तुम्हें
अपनी अहमियत जानने का।-
जो थोड़ी फुर्सत मिल जाए हमें, तनाज़ो-लिल्-बक़ा से तो,!
हम भी कभी ग़ौर फ़रमायें, आख़िर कोरोना क्या चीज़ है??
तनाज़ो-लिल्-बक़ा- जीवन-संघर्ष-
इस तरह मुझसे दूर जाने की
जद्दोजहद मत उठाया कर,
कभी-कभी इस नाचीज की
बारिश में भी भीग जाया कर।।
-
ये अस्तित्व अनमोल है यूं ही नजरअंदाज न करो
पहले खुद से फिर किसी और से प्यार करो।।-
यह मुश्किले , यह कश्मकश
यह जद्दोजहद , यह दुश्वारिया..,
ए जींदगी तू लाख नखरे दिखा
पर तुझसे मोहोब्बत हैं.... तो हैं...!.💯
-
खुद को याद दिलाते रहिए
मौजूदगी का एह़सास कराते रहिए,
जद्दोजहद है बहुत जिंदगी में
वक्त से वक्त चुराते रहिए ।-
एक आश, एक काश
के जद्दोजहद में...
आश जो उम्मीद बाँधे रखती है
और काश सपने टूटने का
एहसास दिलाती है...-
जद्दोजहद कर लो कितनी भी, जो तय है वही होगा,
हर एक के हिस्से का सूरज उसके ही लिये चमकेगा।
-