जिंदगी में गर सुकूनियत चाहिए तो
दिल से ,फैसला लेने का हक छीन लो।-
दीपक चारण
(✍️Deepak charan'Bekaif')
6.7k Followers · 23.9k Following
Plz subscribe my YouTube channel also I
दिमाग को दरकिनार करके दिल से लिखी हुई पंक्तियां। Ce... read more
दिमाग को दरकिनार करके दिल से लिखी हुई पंक्तियां। Ce... read more
Joined 10 April 2018
31 OCT 2020 AT 21:35
खयाल आया की थामेंगे तनहाई का दामन
मुड़ के देखा तो बाहें फैलाए खड़ी थी।-
30 MAR 2020 AT 17:29
आखिर
जड़ों में लौटना पड़ा उन पत्तियों को
जो अक्सर अपनी ऊंचाई को
लेकर इतराती थी।-
6 MAR 2020 AT 21:31
दिल और दिमाग की जद्दोजहद का सबब
अक्सर तुम ही रहते हो,
यह वाकया काफी नहीं है तुम्हें
अपनी अहमियत जानने का।-
10 FEB 2020 AT 21:52
कि यह तनहा सफर
कब दो आंधियों से
मिलकर एक तूफान
में तब्दील होगा।
कब दो रूहे,
एक नये जिस्म को जन्म देंगी
कब दो परिंदे उम्मीदों की नई परवाज
भरेंगे। आखिर कब???-
7 FEB 2020 AT 9:29
बरसो अपनी मासूमियत
का दावा करने वाला,
आज संगदिली के खिताब
पर कब्जा किए बैठा है।-
27 JAN 2020 AT 8:21
उस संग पे उंगलियों के निशां तेरे भी थे,
जिससे कभी ठोकरे खाई थी हमने।-