मलाल नही है मुझे तुम्हारे कांधे तक आने का
गले तो मैं गोद में चढ़ के भी लग जाती हूं
सुकून तो मुझे तुम्हारे सीने से लग के मिलता है
जब हर एक धड़कन को महसूस कर पाती हूं
-
No personal comments plz
I'm here to learn and write🙏🙏
Wish me on August/07 read more
Khwahish nahi hai mujhe tumhare sath date par jane ki
Mujhe to kisi tapri par tumhare sath "kulhad wali chai" peeni hai...
❤️❤️-
ऐ ज़िन्दगी,
सब कुछ खोकर गर फ़कीर भी हो जाऊंगी
तब भी तेरी आंखों में आंखें डाल हमेशा मुस्कुराऊंगी-
एक काफ़िला साथ चला
कुछ काफ़िले पीछे छूट गए
जज्बातों से सींचे थे जो रिश्ते
वो रिश्ते पीछे छूट गए
कुछ सपनों में रंग भरे
कुछ बिना रंगों के ही टूट गए
कुछ को मना लिया था मैंने
कुछ अनजाने में ही रूठ गए
कुछ ख्वाब किए पूरे मैंने
कुछ ख्वाब अधूरे छूट गये...
सिफ़र
-
क्या इस दर्द की कोई दवा जानते हो
तुम इश्क़ के बारे में क्या जानते हो
चाहत, जुदाई, दर्द,फिक्र इल्म है ज़रा भी इनका
या फिर बस मोहब्बत मोहब्बत बोलना जानते हो
कभी इश्क़ खुद से भी किया है तुमने
या बस इश्क़ को लफ़्ज़ों से तोलना जानते हो
दिल को कभी समझा है तुमने गौर से
या महज़ इसे इक खिलौना जानते हो..
सिफ़र
-
जब दो वक़्त की रोटी नसीब नहीं होती खाने को
तो आशिकी काफी नहीं होती भूख मिटाने को-
है यकीं मुझे उनकी वफ़ा पर
छोड़ जाने की कोई मजबूरी रही होगी
दिल यूं ही ना तोड़ा होगा मेरा
ज़रूर बात कोई ज़रूरी रही होगी-
Thank u so much🙏🙏 for ur appreciation it means alot to me ..😊😊
-
होती है रिश्तों में कुछ हदें
जो इस दफ़ा पार हो गई हैं
बख्शी थी जो इज्जतें उन्होंने
आज वो तार तार हो गई है
अतीत के पन्ने जो सामने आए
आज की कोशिशें बेकार हो गई हैं
पढ़ते थे दुआ जो मेरे हक में
अब उनकी मन्नतें बेज़ार हो गई हैं
करते थे दावा रूह से इश्क करने का
आज उनकी मोहब्बतें सियाहकार हो गई हैं
-