Itihaash,
kese banta hai..?
Mai likhu or tum padhon..-
पहली बूँद से लेकर,
सारी बरसात लिख दूँगा।
अपने पे आ जाऊँ तो,
पूरा इतिहास लिख दूँगा।।-
उनका मेरा प्यारा सा प्यार...
देखते-देखते...
इतिहास का कहानी बन गया...
विरह-अग्नि में इस ह्दय का लहू...
जलते-जलते...
महज लाल खारा पानी बन गया...-
मेरे ही दिल का कोई भी कोना...
नहीं चाहता अब मेरा वापस होना...
केवल यादें तेरी, इतिहास तेरी...
नहीं चाहता उन स्मृतियों को खोना...-
05 April 2020
इतिहास याद रखेगा इस दिन को
जब पूरा संसार डगमगा रहा था
तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था-
खुद को दूसरों के लिए बदलोगे तो
खत्म हो जाओगे....!
खुद को खुद के लिए बदलोगे तो
इतिहास रच जाओगे.....!!!— % &-
कई महारथियों का साहस, जिसके आगे शून्य था
उस महाभारत युद्ध में "तू एक वीर अनन्य था
मृत्यु निकट, स्थिति विकट यह जानकर भी वीर हे !
संकोच के बिन चल पड़ा, उस युद्ध को तू धन्य था
उस महाभारत में तू एक वीर अनन्य था। एक अकेला ही तू, उन वीरों हजारों से लड़ा,
ए वीर तू छोटा सही, साहस था सारों से बड़ा
प्राण दे करके तू अपने,हो सदा को अमर गया
हे व्यूह भेदनहार तू हर हृदय गर्व से भर गया
पितु हृदय का हर्ष तू माता का जीवन आधार था
जिसके लिए सर्वस्त तू उस उत्तरा का श्रृंगार था
उस परिक्षित का पिता जिसने यह जग देखान था
सब जानकर भी चल पड़ा उस भाग्य का लेखा न था
माता पिता गुरु धन्य तेरे कुल तेरा वह धन्य था
उस महाभारत युद्ध में अभिमन्यू तू अनन्य था |-
इतिहास गवाह है,जब भी कोई बर्बाद हुआ है।
उस बर्बादी के पीछे,किसी अपने का हाथ हुआ है।।-
वो क्या करेंगे हमारे देश के महान इतिहास का,
जिनका पेट आज भी "रोटी" के भूगोल में उलझा हुआ है....!!!!-
मैं इतिहास हूँ,
बीती बातों को दोहराता हूँ
वीरता को जब अहंकार होता है
तब मैं युद्ध करवाता हूँ ।-