Anupriya Katare   (Anupriya....❤️)
1.8k Followers · 1.8k Following

read more
Joined 30 October 2020


read more
Joined 30 October 2020
18 SEP 2021 AT 11:52

अँधेरी रात, अनोखी वारदात, अचानक किसी की याद
आ जाना,
फिसलते आँसू, गुजरे हुए अहसास,और कानों मे उसकी आवाज़ आ जाना,
कदम हो गए शिथिल, अनुभव बड़ा जटिल, और उनका हमारे पास आ जाना,
सच हो गया आलम, वो बिछडा हुआ वालम जिससे कहते थे कभी तो काश आ जाना,
नामुमकिन कथन को झुठला दिया कैसे, क्या मुमकिन
मोहब्बत रास आ जाना,
क्या साजिश खुदा की, या मेरा भरम है कल रात सपने में कोई खास आ जाना,
टूट गया सपना भोर के कोलाहाल में, काफी है इतनी मुलाकात हमारी,
उनके पास भी पहुंचे दास्तानों से भरपूर, लाचार बनी ये
रात हमारी ।

-


9 SEP 2021 AT 10:03

ना हम भगवा रंग छोड़ सकते हैं,
ना जीने का ढंग छोड़ सकते हैं।
अरे फितरत से सिरफिरे है हम,
ना होसला- ये- दबंग छोड़ सकते हैं,
न ही हिंदु धर्म छोड़ सकते हैं।।।।

-


1 SEP 2021 AT 15:43

Girls you are the 🎁 gift of God ❤️❤️❤️


😊..... read caption.......😊

-


19 AUG 2021 AT 0:08

❤️❤️❤️❤️

-


14 AUG 2021 AT 23:59

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

-


11 AUG 2021 AT 11:39

मुहब्बत है तुमसे रब से भी ज्यादा,
तू है मेरी जिद तू है मेरा इरादा,
जो तू भी ना भूले जो मै भी ना भूलू ,
सनम कर मुझसे कुछ ऐसा वादा।।

-


11 AUG 2021 AT 11:32

ये मेरे परवरदिगार इतनी इनायत फरमा मुझ पर,
मेरे यार की पलके जब भी उठे तो नज़रों का पहला नूर मुझ पर ही पड़े,
उनके ये लब जब भी खुले ये मेरा ही नाम ले,
शिकायत तो होगी तुझे मेरी अनमोल चीज़ देख , पर शायद जब तू भी प्यार में खोया होगा.....💓❤️❤️

-


6 AUG 2021 AT 15:14

Love ❤️

-


6 AUG 2021 AT 12:40

I don't care about your,
Past mistakes 😊,or all the times you've failed.......🤗
I don't care about your,
Silly mistakes, what you do a lot
But still I know you love me alot🥰
I don't care about your,
Broken part or the flaws you try to hide🤓
I don't care about your,
Love history or the regret you keep inside 💕☺️
Babies...I love you that the reason
I only care about your future...
I care about right now ☺️...
I care about loving you 🥰❤️
The only way I know how.....

......❤️Unconditionally❤️.........

-


12 JUL 2021 AT 15:17


अभी पथिक हूं शेरनी की दहाड़ बाकी है,
इस शांत बेला में विप्लव प्रहार बाकी है।
ऐ तो बस पगचिन्हो के अवशेष हैं, साहिल
अभी तो पग उठा है कि ,अभी तो पूरा
संसार बाकी है।
गर्मी में गर्म लोहे पर अभी प्रहार बाकी हैं।
यात्रा तो बहुत है पर बस अब रंध्र बकी हैं,
किसी का शौर्य गिरवी हैं ,
तो किसी की बेटी कुंवारी हैं।
वक्त पर सम्हाल लेना ये - ख़ुदा,
"दीवार मुझपर टिकी हैं" ईट की गलतफहमी का अभी भार बाकी है।
गुज़र जाएगा ये दौर भी"प्रिया"
जब ख़ुशी ना ठहर सकी, तो गम का कहा
अब गुरूर बाकी है ।
ज्यादा देर ना करना ये परवरदिगार ,
उस निस्सहाय वैश्या के जिगर के टुकड़े की अब बस आखरी चीख बाकी है।
।।।। बस आखरी चीख बाकी हैं।।।।

-


Fetching Anupriya Katare Quotes