QUOTES ON #INSANKIKEEMAT

#insankikeemat quotes

Trending | Latest
16 APR 2022 AT 18:20

किसी इंसान की कीमत तब पता चलती है, जब वो हमसे बहुत दूर हो जाता है...!

-


28 MAY 2020 AT 13:12

Jab kisi ko jarurat se jyada waqt diya jata hai
To log aksar waqt or insan dono ki keemat bhul jate hai

-


23 JUL 2020 AT 15:45

रुपये और रिश्ते
----------------------------------------

अंतर्मन माया- मोह घिरा और भूख़ -भूख़ चिल्लाता है ..!
दौलत की आपा -धापी में , हर -रिश्ता हाथ से छूटा जाता है ..!
झूठीं खुशियों से खुश होकर, खुद को वो फुसलाता है ..!
अपने -गैरो की फ़िक्र नहीं , सब भ्रम है वो जतलाता है ..!
रुपये -शौकत और शान -भरा , फिर भी ग़म में डूबा जाता है.!
लूटता सुकून और चैन तो क्या ? एहसास कहाँ हो पाता है ?
भाई होकर भी भाई का लहू भी ये पी जाता है ...!
लोक -लाज की फ़िकर नहीं रिश्तो पर दाव लगाता है..!
सम्मान कहाँ ? अपमान कहाँ ? यह फर्क नहीं तज़ पाता है ?
इंसान ही है या फ़िर मशीन , ये तर्क नहीं समझाता है ?
अपना -अपनों का दुश्मन है , यहाँ फ़र्ज़ किसे दिख पाता है ?
अंतर्मन माया -मोह घिरा और भूख़ -भूख़ चिल्लाता है ...???

-



चीज़ों की कीमत
मिलने से पहले होती है
और इंसान की कीमत
खोने के बाद....

🙄😑🙄😑🙄😑

-


10 OCT 2019 AT 20:07

पास होते हैं जो लोग,
उनके होने का हर पल अहसास होता हैं।
चले जाते छोड़कर तो बस,
उनके होने का अहसास ही मेहसूस होता हैं।

-



मेरी क़ीमत लगाने वालों ने भी मुझे ख़रीद न सकें,
मगर तुम चाहो तो,मैं मुफ़्त में तुम्हारा हो जाऊंगा।

-


6 DEC 2020 AT 10:02

AADMI
ACCHA THA
YE SUNNE KE LIYE
MRNA PADTA HAI

-


10 OCT 2019 AT 9:51

जब तक पता चली अहमियत उनकी,
तब तक वो बेशकीमती नगीना कहीं खो गया।

-


23 JUL 2018 AT 21:33

Bade Ajeeb log he.

Jo unke pass he uski koi
keemat nahi.
Or jo door he uski
haanji haanji kar
Rahe he.

-