Manish Garg   (Manan)
210 Followers · 17 Following

शून्य सा हूँ मैं,
बस खोज रहा हूँ कोन हूँ मैं।
Joined 11 April 2019


शून्य सा हूँ मैं,
बस खोज रहा हूँ कोन हूँ मैं।
Joined 11 April 2019
13 JAN AT 0:47

उम्र भर डर रहा दिल पे रिश्ते बचाने का
हमने मुस्कुराना बड़े जतन से सीखा है।

बुरे है और बुरे रहेंगे
ये इल्ज़ाम सहना अच्छे से सीखा है।

ताउम्र सोचते थे इनको खुश रखने का
खुद को मारने का हुनर बड़े ढंग से सीखा है।

ए जिंदगी चल अब खुद के लिए जीते है
अफसोस खुद के लिए जीना हमने कहां सीखा है।

-


13 JAN AT 0:38

पैबंद लगी कमीज को इस कद्र छुपाया था हमने
किसी अनजान शख़्स को अपना बनाया था हमने

-


13 JAN AT 0:29


तरदीस देते है नौसिखिया शख़्स भी
ये वक्त भी ना जाने क्या कुछ दिखाएगाl

-


13 JAN AT 0:18

गरीबों की उठती है अर्थीयां इज्जत की
अमीरों की इज्जतो पे पैसे की चद्दर हैं ।

-


25 DEC 2024 AT 22:16

किस्से शराफ़त वाले जिंदगी तो दफ़ा करदे हां
चल ज़िंदिये कुछ गुनाह अपने नाम करदे हां

-


25 DEC 2024 AT 21:56

Mera nazaria khnda zindgi sharafat nal jiyona bhi gunaah hai

Te tuhada nazaria ki hai???????

-


25 DEC 2024 AT 21:37

ओ इश्क़े दी इक रीत होर निभा गए ने
बिरहा दा खजाना साड़ी झोली पा गए ने

-


25 DEC 2024 AT 21:28

जे पियो(बाप) हूंदा आज ज्योंदा ता खड़दा नाल मेरे
......

-


24 NOV 2024 AT 21:42

उदासी दी चुन्नी ले के मुस्कुरा रही हैं
लगदा है जिंदगी कोई नवा खेल रचा रही हैं।

-


27 AUG 2024 AT 0:14

हर शक्स दफन ए दुनियादारी दिया दीवारा च
ते केहंदा है मेरी जिंदगी बड़ी हसीन है

-


Fetching Manish Garg Quotes