……………
-
TRAUMA
Nothing hurts more than
seeing yourself again
in the same situation
after getting better
for a while….-
कि दुनियाँ मुझसे सिर्फ़ मोहब्बत करती है
वो ' दीवाना ! पागलपन भी करता था !!!
और ' वैसे ....
तुम तो कहते थे कि एक दिन छू लोगे ...
हाँ ...!!!
तुम तो कहते थे ……''''''
की ..............
एक दिन छू लोगे
छू लेते ना ...❣️
मेरा मन भी करता था ...!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
FulL PieCe iN The CaptiON…✍️-
इक़ ख़्वाहिश थी ...
उनसे मिलने की '
बिछड़ने से पहले "
सुना है सावन के बिछड़े
दोबारा कभी नहीं मिलते !-
हज़ार दरवाज़े थे सामने
चुनना था कि जाना कहाँ '
किस दर पे ...है ...!!!
मग़र ...!!! ख़याल ये ...
कि ' जाना ज़रूरी था !?!
या फिर ज़रूरत पर अब
एहमियत मेरी ख़त्म हुई !-
क़त्ल पर ' घोंट कर अरमानों का गला
सौंपकर वक़्त के हवाले सब कुछ
देकर लापरवाहियों, गलतफहमियों का हवाला
हर किसी से पीछा छुड़ा लेती है ज़िन्दगी एक दिन
कुछ इस तरह दुनियाँ सब भुला देती है एक दिन-