गुलाम-ए-यूसुफ को बेचने के लिऐ जब लाया गया मिस्र के बाजारों में,
हाय उन अमीर शहजादों की फ़ेहरिस्त में इक नाम गरीब बुढ़िया का भी था।
غلام یوسف کو بیچنے کے لیئے جب لایا گیا مصر کے بازاروں میں،
ہاے ان امیر شہزادوں کی فہرست میں اک نام غریب بُڑھیا کا بھی تھا!-
गलते रहे हम दिन रात बनाने में घर उनकी खुशियों का
वो बनाते रहे फेहरिस्त शिकायतों के नजर अंदाजी के-
मित्रों, हैप्पीनेस इंडेक्स में 149 देशों में 139वें नम्बर पर है अपना भारत, समय आ गया है
अब आईटी सेल अपना अलग इंडेक्स जारी करे।😂
नोट- बस 10 कदम पीछे और हम बन जायेंगे विश्वगुरु।🙏-
दुआ हर दिल की बस इतनी सी, कर क़ुबूल या रब
वबा से मौत की फ़ेहरिस्त में, किसी अपने का नाम न हो !-
संभालकर रखना तफसील से इल्ज़ामात को
कि किस कदर बहुत तवील गुनाहा हुआ है
दौर-ए-वफा मोहब्बत की अदावत में आखिर
इस दिवानी का फेहरिस्त में कौनसा मुकाम है-
خواہشوں کی فہرست بہت لمبی ہوتی ہے
یہاں ایک پوری ہوتی نہیں
دوسری تیار کھڑی ہوئی ہے-
दौर-ए वबा है चल रहा, फ़ेहरिस्त लंबी है जनाज़ों की
इस वक़्त लाज़िम साथ अपनो का, ज़रूरत पूजा, अरदास,नमाज़ों की-
यूँ तो जुस्तजू की फ़ेहरिस्त में कई ख्वाहिशें हैं
बस एक ‘वो’ मिल जाएँ, तो सब न्योछावर उन पर!-