Pushp Lata   (Poeत्रीباز)
10.2k Followers · 10.0k Following

Mompreneur
Thanks for ONE MILLION LIKE
Joined 17 March 2021


Mompreneur
Thanks for ONE MILLION LIKE
Joined 17 March 2021
14 MINUTES AGO

मेरा अस्तित्व नदी सा है
शांत स्थिर
सदैव जीवनदायी
क्योंकि तुमने बांध रखा है
मजबूत किनारे की तरह
जो कभी न रहे तुम
मुझे संभालने के लिए
तो मैं फिर भी बहूंगी किनारे तोड़ कर
बिल्कुल किसी बरसात में
आवेग से भरी नदी की तरह
जो ले कर आती है
विध्वंस और बदलाव

तुम सदा मेरे किनारे बने रहना

-


28 SEP AT 18:53

वो कहते हैं समय नहीं मिलया बात पूछने भर को भी
खबर है? कितने जतन करते हैं उनका हाल जानने को

-


26 SEP AT 22:43

फिर कहीं टकराती राहें हमारी
झूठ है शायद कि दुनिया गोल है

-


26 SEP AT 22:25

Rare site for a hindi quote writer
Thanks a lot

-


26 SEP AT 20:34

सहजता खो दे अगर
तो प्रेम प्रेम नहीं रहता

-


26 SEP AT 16:45

गिला महबूब से रकीब से जमाने से भला क्यूं
झांक कर खुद में देखा तो सौ ऐब मिले

-


26 SEP AT 15:55

Mom calls me to meet relatives
Me : 👇

-


25 SEP AT 14:20

अजनबी थे दोनों
अजनबी हुए
कहानी बस इतनी

-


25 SEP AT 9:04

परिपक्व मन का प्रेम तप सा होता है
....cont in caption

-


24 SEP AT 22:01

समझेगा मेरे बाद ही शायद वो खामोशियां मेरी
वर्ना तो मेरी आंसुओं का भी कोई मोल नहीं है

-


Fetching Pushp Lata Quotes