अंगूठी में बने छल्ले
उसकी चांद बालियों के बल
घुंघराले बालों के खम
पुतलियों के बीच सियाह
ब्लैक होल
और भी न जाने क्या क्या
जैसे नहीं होते भर जाने के बाद
वैसे ही बहुत जरूरी था
तेरे जाने के बाद
असह्य अनंत परन्तु आवश्यक
मेरा रीता पन-
Pushp Lata
(Poeत्रीباز)
10.2k Followers · 10.0k Following
Mompreneur
Thanks for ONE MILLION LIKES
Thanks for ONE MILLION LIKES
Joined 17 March 2021
13 HOURS AGO
2 MAY AT 19:17
इश्क करना भी कभी तो नादानाें से ही करना
ये समझदार लोगों का दिमाग वाला इश्क,
तौबा .........तौबा....... तौबा ........ तौबा-
26 APR AT 22:13
Looks quite BIG, Right?
Then, why are you carrying your past?
Drop it and move on .-
6 APR AT 11:59
मुखरित पुष्पित पल्लवित प्रेम से
अवश्य बनती होगी ये पृथ्वी सुंदर
अंतरात्मा की सच्ची पहचान तो
विरह वेदना में ही मिलती है
जीवन का चक्र चलता है मिलन से
दो ध्रुवों के समीप हो जाने से
मगर आकर्षण की अभिभूति तो
विषम परिस्थितियों में मिलती है
पड़े जो जीवन के गति में उन्हें
सद्गति संभव है कि मिले न मिले
जो मिल भी न सके इस जीवन में
मोक्ष की गति उन्हें ही मिलती है-
5 APR AT 17:13
For few people happiness is being successful,
for others being happy is success .
Both are right ,as long as they are happy.-