Pushp Lata   (Poeत्रीباز)
10.2k Followers · 10.0k Following

Mompreneur
Thanks for ONE MILLION LIKES
Joined 17 March 2021


Mompreneur
Thanks for ONE MILLION LIKES
Joined 17 March 2021
22 HOURS AGO

तेरा होना ही सब कुछ है मेरे लिए साहिब
सुना है महफिल में तुम्हारी जिक्र भी नहीं मेरा

-


22 HOURS AGO

तुम ही हो
मेरी सबसे बड़ी खुशी
मेरे सबसे बड़े गम भी

-


22 HOURS AGO

ना जाने कैसे
समेट लेती है अपने बच्चों के लिए
मां
दुनिया मैले आंचल में
वो मां
जिसने दुनिया में देखा ही क्या है
बस एक चौका
और कुछ भी नहीं

-


9 AUG AT 7:15

पानी भिगो भी नहीं पाता पत्थर
अगर शांत हो बहे
बह जाते हैं पहाड़, बस्ती, जंगल
जो आवेग मे बहे
जो उद्देश्य हो बड़ा राह दुर्गम हो
ये बात ध्यान रहे

-


5 AUG AT 19:30

प्रेम को शायद कभी प्रेम था ही नहीं प्रेम से
वो तो अनंत काल से मोहित है प्रतीक्षा पर ही

-


2 AUG AT 12:24

स्त्री भी मानव है....
(Read in caption)

-


1 AUG AT 22:50

कभी मंजिल से पहले ही हो जाती तलाश खत्म
मन ठहर भी जाता है, मरुभूमि में कभी जंगल में

-


1 AUG AT 15:23

समय के क्रूर प्रहार से
समाज के उलाहना के प्रभाव से
मातृत्व से आए बदलाव से
सब तिरोहित न हो जाए

मैं संजो लेना चाहती हूं
वो कोमल भाव
लिख देना चाहती हूं
उन्मुक्त गगन ने विचरने के
आहत उत्कंठाएं
जिसका पुनर्जीवित होना
असंभव है लेकिन विस्मृत होना नहीं

जीवाश्म की तरह सुरक्षित मर्म
मन के पूर्णतया पाषाण
हो जाने के तनिक पहले

-


29 JUL AT 18:34

पढ़ते हो मेरे अश'आर और वाह वाह निकली है
जो जिगर चाक किया है तो ये आह निकली है

-


27 JUL AT 20:32

बहुत पढ़ लोगे तो समझोगे
विश्व में इतना कुछ
लिखा जा चुका है
जिसे पढ़ लेना भी संभव नहीं
शब्दों की ये समेकित यात्रा
तुम्हे ले जाएगी
अथाह सागर के भीतर की
नीरव तिमिर से
प्रकाश पुंज की ओर
जहां तुम खड़े रहोगे
नि:शब्द

-


Fetching Pushp Lata Quotes