A man who is gentle-enough
to control you in your mood swings
and love you infinitely even when you are in
dawn messy bun with smudged kajal
is the man you should settle for !
♡♡♡♡♡-
He Never Gives Excuse
She Never Wants Explanation
*Story Of An Ideal Couple*-
He is only one whom I love....
The one who is my ideal
He is the one who best in his unique and special way!!!
The one who belongs to my soul ♥
One who fills butterflies of love in my life ♥
The one who only Exist in my Thoughts 💭-
Taking away
all her sorrows
is easy
but making her smile
as before
really takes effort
♡♡♡♡♡-
सबके लिए अपने दिल में प्यार और सम्मान रखती हूँ।
बड़ो की मान प्रतिष्ठा अपनी आँखों में दबाये रखती हूँ।।
उनके ख्वाबो को अपनी पलकों पे सजाए रखती हूँ।।।
मै आज भी बड़ो से बात करते समय अपनी नज़रे झुकाये रखती हूँ।।।।-
मम्मी की हर डांट पर कोई चुपके से हंस रहा है,
मैं जब रो रही हूं तो कोई प्यार से संभाल रहा है,
वो हैं पापा।।
मैं सो रही हूं कोई आराम छोड़कर काम पर जा रहा है,
खुद धूप में तपकर कोई मुझे ए.सी. में बैठा रहा है,
वो हैं पापा।।
मां ने चलना सिखाया कोई पैरों पर खड़ा होना सिखा रहा है,
मेरी हंसी देख कर कोई अपने गम भुलाये जा रहा है,
वो हैं पापा।।
अपने अरमानों को दबाए कोई मेरी सपनों की सेज सजाए जा रहा है,
यह दुनिया पैसे से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए कमाए जा रहा है,
वो हैं पापा।।
जरूरत में मां गहने बेंचती कोई खुद को बेंचता जा रहा है,
वो हैं पापा।।
मैं बेटी होने का फर्ज अदा कर पाई या नहीं पता नहीं,
पर कोई निस्वार्थ अपना फर्ज अदा किए जा रहा है,
वो हैं पापा।।-
In front of their Crush,
the way Everyone acts
as a person with zero
negativity and acting
like "who are you"...
...They deserves an
Oscar..-
कितना भी अंधेरा क्यो ना हो
अगर उसे रौशनी में बदलने की
ताकत रखते हो तो एक दिन तुम्हारे
ज़िंदगी में उजाला जरूर आएगा
No matter how dark it is, if you
Have the power to turn it into
Light, then one day there will
Definitely be light in your life.-
तेरी खूबसूरती पर ही नहीं ,
तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है ...
माना आसमान में सितारे बहुत है ,
मगर तू मेरा चांद 👸सबसे जुदा है ...-
दुष्यंत मैंने पढ़ा था तुम्हे
शकुंतला को जी गयी मैं
पदचिन्हों पर मध्यांतर में
जीवन थामे चल गयी मैं
तुम्हारे अश्रु कण वर्षा में
हाय संगम सा तर गयी मैं
मुख छवि न दर्पण दिखाई
योगिनी जीवन में ढल गयी मैं
जीवन पर्यन्त रही मैं विकल
"देवी " थी मीरा में बदल गयी मैं-