21 AUG 2017 AT 20:54
क्यों करूँ हाले दिल❤ बयां अपना💏
मेरे तो रग---रग से वाकिफ ही हो तुम💏👫-
26 FEB 2021 AT 21:51
जब छूता हूं मैं क़मर तुम्हारी
कई इश़ारे करती हैं नज़र तुम्हारी
घर जाने की कोई जल्दी नही हैं मुझे
पूरी करलो जो भी हैं कसर तुम्हारी-
2 JAN 2021 AT 20:08
हो गया आगाज रण का युद्ध अभी जारी है l
इस बार मां-बाप के सपनों
को पूरा करने की पूरी तैयारी है ll-
7 DEC 2019 AT 16:09
चोट लगी है दिल में,
मगर बताते नहीं हो...
फिक्र तो बहुत करते हो हमारी,
मगर कभी जताते नहीं हो...!!-
7 JAN 2021 AT 9:28
कमबख्त कमबख्त इश्क बड़ा दर्द देता है l
फिर भी पता नहीं कैसे हो जाता है l-
1 OCT 2021 AT 20:01
ख़्वाबों का शहर हो
महलो के जैसा घर हो!!
चैन ही चैन हो वहां
बैचेनियों का न पहर हो!!
खुशियां हो चारो तरफ
दुःख-दर्द का न कहर हो।।
-
30 NOV 2019 AT 15:20
उसकी छोटी छोटी गलतियों पर
नाराज होते हो....😕
फिर कैसे जिदंगी भर साथ
देने की बात कहते हो...!! 😐-