सुनो!
आज वो रात फिर से लौट आई है,
जहा सिर्फ और सिर्फ तन्हाई है l
तेरी वो यादे बारिश सी बनकर
मेरी आँखों से बरस ही आई है l
रोकना तो चाहा बहुत खुदको...
पर कमबख्त वो रात फिर से आई है
जहां पहले तुम थे पर अब सिर्फ तन्हाई है l-
Sometimes old things have to fall apart to make space for new things.
-Dear Life :)