QUOTES ON #HISAB

#hisab quotes

Trending | Latest
11 OCT 2020 AT 22:34

अब तो ये लगता है कि बस मेरी एक मोहब्बत हीं थी जो ना गिन पाई तुम।
बाकी मेरी सारी गलतियों का तो बराबर हिसाब है तुम्हारे पास।
नहीं!!!...🤔🤔

-


11 AUG 2020 AT 18:35

एक पैगाम, राहत के नाम

ये जिंदगी सवाल थी जवाब मांगने लगे,
फ़रिश्ते आके ख्वाब में हिसाब मांगने लगे,
शायद ऊपर भी लोग इसकदर आहत थे,
लगे हाथ खुदा से राहत मांगने लगे।

-


8 SEP 2022 AT 17:18


हर दर्द हर गम हर आह का हिसाब होता है
रुलाया जिसने उसे भी रोना बेहिसाब होता है
बस तुम इंतजार करना... उस पल का
किस्मत का खेल जो होना हो वो तो साहब होता है

-


27 MAY 2020 AT 21:34

Suno jaan 🤗
मैं मोहब्बत का कोई हिसाब-किताब नहीं रखता हूँ ,
महज इतना पता है याद तुझे मैं बेहिसाब करता हूँ..!!

-


5 MAY 2021 AT 11:02

हंसी आती है मुझे.....
अपनिही बाते सोचकर...!!
की बडे होकर...
अपने हिसाब से जिंदगी जियेंगे...!!

-


31 MAY 2021 AT 9:46

जिंदगी में खुद की एक अलग "किताब" रखता हूं ।
कौन ,कहा ,कैसे , बदल जाए , सबका "हिसाब" रखता हूं ।

-


12 JAN 2021 AT 9:47

नजरे जिन्हे धुंड रही ।
नजर ना आ रहे वो कही ।।

हो कर तन्हा ये दिल ।
हैं खोया फिर वही कही ।।

एक झलक पाने को ।
हो रहा मे बेताब ।।

शायद पहले से ही मेरा ।
प्यार में हो चुका हैं हिसाब ।।

-


16 JUL 2021 AT 18:29

हो चुका जो हिसाब होना था
और अब क्या हिसाब करते हो
क्या ज़रूरत है बहस करने की
क्यूं कलेजा कबाब करते हो 🤫

-



उनसे शिकायतों की पाई पाई जोड़ रखी थी हमने ,
उन्होंने गले लगा कर हिसाब ही बिगाड़ दिया हमारा ।।

-


23 DEC 2018 AT 12:44

|आंसू या लफ्ज़, आंखें या किताब|
||बता तो दो ज़रा रखें कहाँ, तुम्हारे ज़ख्मों के हिसाब||

-