हर वर्ष नमन करते हम
उन वीरों के बलिदान को..
चलो नमन करें आज उस
माँ के चरणों के प्रताप को..
जिसने भूलकर सुख दुख सारे..
किया लाल को देश के हवाले।।
सूनी न हो कोख किसी माता की..
इसलिए किया अपने बेटे को कुर्बान..
धन्य है वो माँ जिन्होंने किया.... ये...
🇮🇳 बलिदान 🇮🇳
ये देश सदा नतमस्तक होगा..
और करेगा उस माँ का गुड़गान्।।
🙏जय हिंद जय भारत🙏
-
ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा।
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा।
धर्म,भाषा,मज़हब और मुल्क में तो हमने बांटा है
बहेगा खून सरहद पे तो हिन्दोस्तान लिखेगा।
✍️राधा_राठौर♂-
आज 15 अगस्त है तो तिरंगा दिखेगा
लोगों कि सोच में फिर से झंडा दिखेगा
दिन में कहीं सियासती दंगा दिखेगा
हर नेता हर वक़्त इमां से नगां दिखेगा.
हिफाजत जान दे कर रहे है वो देश की.
कब तक मरता वो खून से रंगा दिखेगा.
देश हित कि बातें लिखा कर बोलते हो.
कुर्सी वास्ते गजें कि जेब में कंगा दिखेगा
खुदा दिलों में है मंदिरो मस्जिदों में कहां .
हिन्दू मुस्लिम सदा ना समझ अंधा दिखेगा
-
कहीं जमीं तो कहीं आसमान दिखाई दे,
अमल हों ऐसे कि सारा जहां खुशबू दे,
उगाओ अम्नो अमां के वो फूल गुलशन में,
बहार आये तो हिंदुस्तान खुशबू दे।-
इसको इश्क़ कहो या जुनून जो अपने वतन के लिए अपनी जान तक क़ुर्बान कर अपनी भारत माता की आंच बचाये बैठे हैं
-
जब जब पढ़ता हूँ ,
जब जब लिखता हूँ ,
जब जब कहता हूँ ,
सर फक्र से ऊँचा और
छाती चौड़ी हो जाती है....
आँखों में अलग ही ,
आग नजर आती है...
मैं जन्म से हिन्दू ,
माँ मेरी भारती है...
मातृभाषा हिन्दी और
लहू की हर बूंद "भारतीय" है,-
हो चाहे मंदिर या मस्जिद दिलों में जहांँ प्यार बसता है,
समझो,, बस वही ईश्वर, अल्लाह ,भगवान बसता है l
हो चाहे हिंदू या मुसलमान, देता है जो दूसरों को मान,
समझो,,बस वही होता है, एक सच्चा ,अच्छा इंसानl
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻
ना दिखते हैं रहीम, ना दिखते हैं राम
करते हैं मदद केवल उन्ही की अल्लाह भगवान,
बेचते नहीं जो अपनी इंसानियत, ईमान
करते हैं समभाव से सभी धर्मों का सम्मान ।।
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻-
ये सही नहीं हैं ये खराब हैं ये सब बोलने से कुछ नहीं हो पाएगा
बोलने से अच्छा आपको कुछ करना पड़ेगा तभी ये देश और आगे बढ़ पाएगा
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई कुछ नहीं होता
तू देश के बाहर एक हिंदुस्तानी ही कहलाएगा
और मेरा देश महान था महान हैं और महान ही कहलाएगा।-
तकदीर से तबाही का मंज़र मीटा रहें हैं जनाब,
हम हिन्दुस्तानी हर चुनौती का जवाब दें रहें हैं ।-