आस्तीन के सांप आज भी हिंदुस्तान
में पल रहे हैं और हिंदुओं को डस रहे हैं l-
हिन्दूस्तान के हर घर को रौशनी से
रौशन कर लेना........
आज दिये और मोम से सारे
हिन्दूस्तान को जगमगा देना.......
मत जाना किसी चौराहे पर किसी ने
बोला है उसका पालन कर देना.......
हिन्दुस्तान में कितनी एकता है जरा
वो भी दिखा देना.........
घरो की दहलीज और बालकनी को
रोशनी से सजा लेना.......-
आज हम सब शाद है आज हिंदुस्तान एक साथ है,
हम है पंछी जिस हिंद के वो हिंदुस्तान आज़ाद है।
गुलशन नही है ये जो उजड़े तुलसी वतन आज़ाद है,
निकले गंगा जिस धरती से वहां मुफ़्लिस आज़ाद है।
बक़ा और रिहा है जिनकी वजह से वो वतन आबाद है,
लहू बहाया शहीदों ने जिस मिट्टी पे वो वतन आज़ाद है।
उन्हें फिर से सलाम है जिसके फ़र्ज़ से ये हिंदुस्तान है,
आओ उन्हें याद करें जिन्होंने देश को कराया आज़ाद है।
-
Hindi Ke Paratish Ke Peeche Na Hai
Mazahab Koi,
Na Urdu Ke Peeche Dharam Hai Koi,
Hindi ,Urdu Hai Na Hindu Ki Na Muslman Ki,
Yeah Sarjuba Hai Hindustan Ki.
Roz Ladte Roz Marte Hai Sarhadh Pr
Hum Roz Ulz Teh Hai ,
Sisyasti Me Dhoon Log Roz Jhagadte Hai,
Puch Kabhi Uss Siphai Ki MaaSe
Ki Girya Ki Voh Raat
Jab Khoya Sishyati Jung Apne Voh Halat.
Bandh Rakha Hai Bharso Se
Bhasha Ko Apne Aann Se
Hindi-Hindu Ki Urdu -Muslman Ki ,
Ab Sune Yeah Log Na Koi Bhasha Hai
Hindu Ki Nai Hi Koi Muslman Ki
Yeah Bhasa Hai Hindustan Ki..
-
सियासत के चक्कर में
ईमान बेच डालेंगे...
वो नेता हैं, साहब...
हिन्दू, मुसलमान में हम फँस गए...
तो वो हिन्दुस्तान बेच डालेंगे...-
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिश्रित हिन्दुस्तान है...
हमारे देश के कोने-कोने में गुजं रहा आज हमारा राष्ट्र-गान है...
विश्व में लिखित भारत का सबसे बड़ा संविधान है...
हर बच्चे के मुख पर प्यारे भारत का गुणगान है...
हर भारतवासी भारत माता की संतान हैं...
जाति-पाति का भेद नहीं हर धर्म का यहां सम्मान है...
चौबीस घंटे जल थल तथा वायु सेना के तैनात जवान है...
खेत खलिहानों में खड़ा भारत मां का बेटा किसान है...
जब शून्य दिया भारत ने तभी संभव हुआ गणित का ज्ञान है...
भारत में जन्मे कई वीर पुरुष महान है...
भगत सिंह, महात्मा गांधी, बाबा साहब अम्बेडकर आदि ने दिलाया देश को उच्च स्थान है...
इतिहास उठा कर देखा तो कई वीरों और वीरांगनाओं ने दिया बलिदान हैं...
जो झुके नहीं शीर्ष कटा दिए वो महाराणा प्रताप, झांसी की रानी और पृथ्वीराज चौहान हैं...
देश की धरा को सींचा लहू से और हमेशा माना मां समान है...
और इस देश की रक्षा हम सब का कर्म प्रधान है...
क्योंकी इसकी रक्षा में कई लाल हुएं कुर्बान है...
Happy Republic Day...🇮🇳-
किसान की यही पहचान हैं
शरीर में पसीना और दिल में Hindustan हैं🇮🇳-
जो हिंदुस्तान, किताबो में पढा था,
क्या वो हिंदुस्तान किताबों में रह जाएगा,
जंग होगी तो गरीब की मौत होगी,
इस में किस नेता का खून बह जाएगा,
आगे भी, लाश पर सियासत होगी, देखना,
मजलूम कल भी सारे ज़ुल्म सह जाएगा,
कितने महल बनाओगे इस दुनिया में,
सब दुनिया का है, दुनिया में रह जाएगा,
तुम से पहले भी यहां से बादशाह गुजरे है,
उम्र भर नाम बताओ, तो भी एक दो रह जाएगा,-
ख़ुशियों से भरे इस जहान में बेवजह दंगा ना करो
हिन्दी हमारी माँ है और उर्दू मासी,नफ़रतें ना बढ़ाओ
कि कुछ इंसानियत जगाओ मज़हबी,धंधा ना करो!-
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
72वे_गणतंत्र_दिवस_कि_हार्दिक_शुभकामनाएं जय_हिन्द 🇮🇳❤️-