राम बिन कोई काम नहीं,
हर काम में ही राम हैं
राम बिन संसार नहीं,
सर्व संसार ही तो राम हैं
जय श्री राम🚩-
राम मिले ममता की माँ कौशल्या को
राम मिले है पत्थर की बनी अहिल्या को
राम नहीं मिलते यूँ ही मंदिर के फेरो में
राम मिले है केवल शबरी के जूठे बेरों में
जय श्री राम🚩
-
आओं जरा इश्क करते हुए इश्क लिखते हैं
फ्यूचर के लिये जरा इसे फिक्स करते हैं ❤
साक्षी✍-
कुछ लोग जिंदगी में,
चाय में पड़ी मक्खी की तरह होते हैं
लेकिन वो खुद को चाय की पत्ती,
ही समझ बैठते हैं😅-
भरी महफिल में अल्फाज कम पड गये
जब कुछ शख्स परिवार तो कुछ जिगरी यार बन गए❤-
आज एक मुकुल की कहानी सुने हो
कल दूसरे मुकुल की सुनने न पाओ
समय रहते थोड़ा संभल ही जाओ
क्यूँ इतने निठुर बन रहे हो थोड़ा पिघल भी जाओ🙏
-
कीमत इंसान की नहीं,
उसके जरूरतों की होती हैं
यहाँ लोग अपनी जरूरतों के लिए,
लाखों लुटा सकते है लेकिन,
बारी जब दूसरों की हो तो बातें भी महंगी पड जाती है🙂-
Dusaro का सुनोगे तो बुरा ही पाओगे
khud का सुनोगे तो सदैव मुस्कुराओगे🙂-
दुनिया में अपना-पराया करने वाले,
पहले खुद बता दो तुम किसके Apne हो🙂-