जानना चाहो तो बिंदी और हिंदी की अहमियत
तो हमारे देश को समझो
जहाँ महिलाएं अपने माथे, पर शान से सजातीं हैं बिंदी
तो वहीं हमारे देश के नाम में बहुत ही जँचती है ये हिंदी
जय हिंद
(एक छोटा सा लेख कैप्शन में)-
भारत मां के माथे की बिंदी है ये हिंदी,
भारतीयों का मान और सम्मान है ये हिंदी,
वीरों की गाथा का गान है ये हिंदी..,
वैसे तो बहुत सी भाषाएं है दुनिया में...
पर हम भारतीयों की पहचान है ये हिंदी...!-
सम्मान की भाषा हिंदी है,
स्वाभिमान की भाषा हिंदी है।
अस्तिव की भाषा हिंदी है,
मातृ भाषा हिंदी है ।
चमकते भारत कि उड़ान का नाम हिंदी है,
भारत का गौरव हिंदी है।
©Akanksha Gupta-
Jish desh me Hindi ke liye
2 dabana parta ho
or jaha 90% log
signature English me karte ho.
Us desh ke logo ko
Hindi Diwash ki subhkamnaye. 🙏
-
अ से लेकर ज्ञ तक सब कुछ तुमसे सीखा है,
बचपन से हमने तुम्हें ही पढ़ा और तुम्हें लिखा है,
हर किसी की एक जुबान, एक भाषा, एक पहचान होती है,
हमारे लिए सम्मान की भाषा "हिंदी" होती है |-
Hindi agar samjh aayi
To urdu bhi aa jaye gi...
Dono ek si bahne hai
Khoob mohabbat'e lutaye gi
#Hindi_diwas-
विदेशियों से तो जीत लिया
........
हिंदी दिवस के शुभ अवसर.....
........
Read Full Caption....
.....
-
अपने बच्चों से गाय को काऊ,
कुत्ते को डॉगी,
नाक को नोजी कहलवाने
वाले लोगों को।
और जिनको उनहत्तर,
उज्यासी और नवासी में
फर्क समझ आता है उन
सबको भी हिंदी
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
-
"जिनको न निज भाषा न निज देश पर अभिमान हैं,इमे
वह मनुष्य नहीं पशु हैं जीता मृतक समान हैं"-
हिन्दी केवल एक भाषा ही नही
हमारे देश की शान है हमारा अभिमान है
और इससे ही हमारी पहचान है
हम हिन्दी बोलते है इसका मतलब
ये नही कि हम अनपढ़ है
हमे गर्व है खुद पर कि हम भारतीय है
और हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नही
हमारी राष्ट्रभाषा भी है।।-