Surbhi Srivastava   (Sū₹bhī Srīvãstãvã (s@rū))
305 Followers · 23 Following

Bss ek khayal tera chahe din ho ya raat....
Joined 5 November 2019


Bss ek khayal tera chahe din ho ya raat....
Joined 5 November 2019
11 JUL 2022 AT 14:28


किया था जो तुझसे वादा,
निभा रही हैं वो लड़की ।
चुप सी रहती हैं,
खिलखिला कर हँसा करती थी जो लड़की ।
कहती नहीं कुछ किसी से,
घण्टों तुझसे बातें किया करती थी जो लड़की ।
अपनों में भी अंजानी सी लगती हैं,
अजनबी को भी अपना कर लिया करती थी जो लड़की ।
सुद नही हो जैसे उसे कोई अपनी,
सबके चेहरे कभी पढ़ लिया करती थी जो लड़की ।

वक़्त का असर न ही रहा उसपर,
कि तुझसे अब तक इश्क़ करती है वो लड़की ।

-


15 MAY 2022 AT 13:30

कि बात जो न कही जायें लबों से........
के चुभती हैं वो फूलों में लगे काटों सी।

-


8 MAY 2022 AT 12:58

आश्चर्य होता हैं देख के
लिख रहे उसे सब जिसने
खुद उनको गढ़ा है.......

#माँ❤️

-


8 MAR 2022 AT 0:14

के हम जैसे हैं
सहज़ वैसे अपनाएं।
भले न बने सुबह खुशियों की
मगर संग उसके दुखों की रात कट जाएं।।

काश ! ये काश सच मे बदल जाये......

-


27 DEC 2021 AT 18:50

गुजरने लगे हैं ।
कि अब हम भी वक़्त
के संग चलने लगे हैं ।

-


22 JUN 2021 AT 16:21

इत्तेफाक जैसा कुछ भी नही,
जानते है हम ।
हर घटना होने की वज़ह है कुछ,
मानते हैं हम ।
पर पहली नज़र में सब इत्तेफाक ही लगता हैं।।
हुआ क्यों?
इसका पता तो काफ़ी बाद में चलता है।
तब तक वो इत्तेफाक
बन चुका होता हैं ।
किसी की यादों का न
भुलाने वाला लम्हा।
जो कभी खूबसूरत तो कभी,
दर्दनाक भी हो चलता है ।
लगता है हमे अब कुछ यूं कि
इत्तेफाक भी इत्तेफाक से नही
हुआ करता हैं ।।

-


19 MAR 2021 AT 15:31

यांत्रिकरण के इस दौर में
यंत्रों संग......
मनुष्य भी यांत्रिक हो चला हैं।

-


11 MAR 2021 AT 10:28

एक तेरे दर्शन को ही अभिलाषी हम...
मिल जाये जो साथ तिहारा,
भव सागर से तर जाएं हम।

अंश हम तेरे आज तक है ये सुना,
अब तुझमे ही कहि समा जाएं हम।।

-


11 MAR 2021 AT 10:05

भाव अभिलाषी तू, है कैलाश वासी तू
गंग जटा में,विष कोलाहल कंठ में धारे
श्रृंगार भस्म का करे,त्रिशुल हाथ मे विराजे
नाम है तो अनेक तेरे, "बाबा" सबका तू लागे



-


19 FEB 2021 AT 11:00

उस परिंदे से पूछो
चाहत जिसकी आसमानो को थी छूना
क़ैद अब जो इस पिंजरे में हो चला हैं

-


Fetching Surbhi Srivastava Quotes