जमीं पर घर बनाया है
मगर जन्नत में रहते है,
हमारी खुश नसीबी है
कि हम भारत में रहते है..!!
सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं...
जय हिंद जय भारत...!!
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮-
ज़िन्दगी मेरी है,एहसास आपके है..
जो अपना है ही नही उस पर हक क्या जताना,
जो तकलीफ न समझ पाए उसे दर्द क्या बताना।।
-
क्या है तेरे मेरे दरमियाँ
मै ये जानता नही
पर तेरे सिवा किसी को
मै अपना मानता नही,
थोड़ी सी दूरियां भी मुझे
तुझसे गवारा नही
फिर भी किसी रिश्ते मे
मै तुझे बाधता नही..!❤️
-
काश की ये सपना सच हो जाए
फिर कही मुझे तू मिल जाए,
लगा लुगाँ सीने से तुझको मै अपने
ये सोच कर की तू कही दूर ना जाए।।
-
हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों की दीवारों को औरत ही घर बनाती है।।
Happy Women's Day
-
मै तुझे अपने
रंग मे कुछ
ऐसे रंग जाऊं,
जो रंग दे
तेरे गालो को
वो गुलाल
मै बन जाऊ....!-
कितने भी दूर रहो
हम तेरे सदके जरूर आएंगे,
रंग ये बे-रंग ही रहेंगे
जब तक हम तुम्हे नही लगाएंगे...।।
Happy Holi..❤️
-
रात को मेरा नाम लेकर सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोल कर सोया करो,
हम आएंगे तुम्हारे सपनो मे इसलिए
थोड़ी जगह छोड़ कर सोया करो मेरी जान।।-
कभी सोचा ना था
की हमे इतना प्यार हो जायेगा,
की तुमसे बात किए बिना
एक दिन भी रहना....
मुश्किल हो जाएगा..❤️!!-
तेरे मेरे रिश्ते को कोई नजर लगा नही सकता,
जिसे बनाया है मेरे कृष्ण ने उसे कोई मिटा नही सकता।।
-