कुछ भी कहो,
दिल जीत लिया सोनपरी ने।
❤😘😘 हमें आप पर गर्व है।
अपने साथ साथ देश को भी
आगे बढ़ा रही हैं बेटियाँ।-
संघर्ष नहीं हो अगर हाथों की नियत में
तो समझौते वाले दिल से जीना सीख लो
और अगर समझौता ना हो हिस्सा तुम्हारे खून का
तो संघर्षों और तकलीफों को बनाकर आदत अपनी सांसों की
खुद अपनी तकदीर बदलना सीख लो ...-
दोस्तों कुछ समय के लिए
मैं योरकोट से दूर हो गई थी
स्वस्थ होने के बाद
फिर से जुड़ रही हूँ।— % &-
जो कदम आसाम की मिट्टी को छूती थी
आज फ़िनलैंड में इतिहास रचेगी।
HIMA DAS ,U BEAUTY💐❤-
कुछ भी कहो,
दिल जीत लिया सोनपरी ने।
❤😘😘 हमें आप पर गर्व है।
अपने साथ साथ देश को भी
आगे बढ़ा रही हैं बेटियाँ।-
जो रुकी नहीं जो थकी नहीं,
रही निरन्तर प्रयासरत,
उसका नाम है हिमा दास।
चट्टानों को काटकर,
तूफानों का रुख मोड़ दिया,
वो है भारत की बेटी हिमा दास।।
🇳🇪🇳🇪🙏🙏💐💐-
Work hard for your dream
Be passionate
Be focus
Never give up in hard situation
Strong my mind and heart.
Your condition or
resources never
decide your destiny
Your decider is
your persuviernance
And never give up
until you reach there.-
ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारत की युवा एथलीट हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने शनिवार को एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. हिमा ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला पायदान हासिल किया. इसके साथ ही हिमा ने एक महीने के भीतर ही पांचवां गोल्ड मेडल जीत लिया है.
-